35 लाख रुपए की शराब सहित शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

थाना कोसीकलाँ

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,मथुरा के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस को गैर प्रान्त सें शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्करों को 250 पेटी अवैध शराब चण्डीगढ मार्का के साथ मय शराब के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कंटेनर के गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।  

 

घटना का विवरण-

दिनांक 05.01.2023 को थाना कोसीकलाँ की पुलिस टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्करों को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, जिस समय शराब तस्कर शराब एक कन्टेनर में, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी, चण्डीगढ से भरकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में ले जा रहे थे, पुलिस टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर खास नें सूचना दी कि अभी कुछ ही देर मे एक कन्टैनर ट्रक पलवल हरियाणा की तरफ से आयेगा, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है, यदि चैकिंग की जाये तो मय माल के पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा चौकी कोटवन पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान, हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर ट्रक का चालक व हेल्पर ट्रक को रोककर खिडकी खोलकर ट्रक से उतरकर पीछे की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया, पकडे गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा तो पकड़े गये व्यक्तियों नें बताया कि हम दोनो अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर चण्डीगढ से शराब भरकर शराब को उ0प्र0 के पूर्वी हिस्सो मे ले जाकर बेच देते है। शराब भरवाने व बिकवाने की जिम्मेदारी हमारे शेष दोनों साथियों की होती है। यह ट्रक भी हमारे वहीं दो साथी लाये थे, ट्रक पर हम सभी ने पुलिस व लोगो को धौका देने के इरादे से फर्जी नम्बर प्लेट लगाई तथा फर्जी नम्बर प्लेट MH 48 CB 7465  वाले ट्रक के फर्जी कागजात तैयार कराये, पुलिस को धोखा देने के लिए ही हमनें ट्रक में जा रहे सामान की फर्जी बिल्टी भी हम दोनो ने अपने साथियो के साथ मिलकर तैयार करायी थी। हम इस कन्टेनर में यह शराब चण्डीगढ से 20 लाख रूपये की खरीदकर लाये थे, जिसे हम पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में करीब 35 लाख रूपये में बेच देते, इसी प्रकार हम इस काम से अच्छा मुनाफा कमाते है। पकडे गये ट्रक कन्टेनर को खोलकर देखा गया तो कन्टेनर के अन्दर भिन्न-2 ब्राण्ड की शराब की पेटिया भरी हुई है। जिन्हे कन्टेनर से नीचे उतारकर देखा गया तो अन्दर Mc Dowells No 1, COLLECTION WHISKY ORIGINAL FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की 750 ml की बोतल की 10 पेटी, Mc Dowells No 1 मार्का की 375 ml,  COLLECTION WHISKY ORIGINAL FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY  हाफ की 28 पेटी, Mc Dowells No 1 मार्का की 180 ml,  COLLECTION WHISKY ORIGINAL FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY क्वाटर की 33 पेटी, ROYAL GENERAL PREMIUM BLENDED WHISKY  FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की 375 ML  (हाफ) की 30 पेटी, ROYAL GENERAL PREMIUM BLENDED WHISKY  FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की 750 ML  की 42 पेटी, BLUE STROKE EXQUISITE WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY 180 ML  क्वाटर की 27 पेटी, BLUE STROKE EXQUISITE WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY 750 ML  की 15 पेटी, CAPTAIN BLUE GOLD  WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY 180 ML  क्वाटर की 35 पेटी, DISCOUNT PREMIUM WHISKY  FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की 375 ML  (हाफ) की 30 पेटी, शराब की कुल 250 पेटी बरामद हुई, जिनकी कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। बरामद शराब गैर प्रान्त चण्डीगढ की है।, अभियुक्त के पास चण्डीगढ की शराब रखने से सम्बन्धित कोई दस्तावेज ना होने के कारण अभियुक्त को चौकी कोटवन बैरियर से दिनांक 05.01.2023 को समय करीब 22.00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

 

 

बरामदगी का विवरणः-

1. 10 पेटी Mc Dowells No 1, COLLECTION WHISKY ORIGINAL FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की बोतल 750 ml 

2. 28 पेटी Mc Dowells No 1, COLLECTION WHISKY ORIGINAL FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की हाफ 375 ml 

3. 33 पेटी Mc Dowells No 1, COLLECTION WHISKY ORIGINAL FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की क्वाटर 180 ml

4. 30 पेटी ROYAL GENERAL PREMIUM BLENDED WHISKY  FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की हाफ 375 ML

5. 42 पेटी ROYAL GENERAL PREMIUM BLENDED WHISKY  FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की बोतल 750 ML

6. 27 पेटी BLUE STROKE EXQUISITE WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की क्वाटर 180 ML

7. 15 पेटी BLUE STROKE EXQUISITE WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का की बोतल 750 ML

8. 35 पेटी CAPTAIN BLUE GOLD  WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का के क्वाटर 180 ML

9. 30 पेटी DISCOUNT PREMIUM WHISKY  FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY मार्का के हाफ 375 ML 

10. एक अदद ट्रक (कन्टेनर) रजि0 नं0 RJ19GF-9202

11. दो कूट रचित नम्बर प्लेट रजि0नं0 MH48CB-7465

12. ट्रक के कूट रचित कागज आरसी, बीमा, फिटनेस, प्रदुषण। 

13. कूट रचित बिल्टी।

 

गिरफ्तार अभियुक्तः-

1. लक्ष्मण भारती पुत्र आनन्द भारती निवासी मीठडा खुर्द द्वितीय, थाना धोरी मन्ना जिला बाडमेर, राजस्थान

2. महेन्द्र पुत्र ईश्वर लाल निवासी खारी, थाना धोरी मन्ना जिला बाडमेर राजस्थान 

 

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 0012/23 धारा 63/63/72 आबकारी अधिनियम व 420/465/467/468/471 आईपीसी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा ।

 

अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –

 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-

1. अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा। 

2. उ0नि0 अवनीश त्यागी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

3. उ0नि0 मनमोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

4. उ0नि0 राहुल सिंह चौकी प्रभारी गढीबरवारी थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

5. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

6. है0का0 सुमित सिंह थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

7. का0 1684 सोहित कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

8. का0 157 विकास कुमार थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा।

यह भी देखें-

Mathura भाजपा प्रवक्ता राजेश चौधरी से बातचीत, आज सरकार को किसकी प्रतीक्षा, टीटीआई न्यूज उत्तर प्रदेश

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर