साइबर क्राइम टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 13 फरवरी 2021

साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं कार्ड की समस्त डिटेल प्राप्त कर धोखाधड़ी की जा रही है।

इस संदर्भ में पीड़िता सुनीता देवी पुलिस लाइन मथुरा, थाना सदर बाजार, मथुरा ने साइबर सेल मथुरा को अपने साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध प्रर्थना पत्र  प्रेषित किया गया था आवेदिका के बैंक अकाउंट से दिनाँक 07 -01-2021 को 83,000/- रुपये की धनराशि धोखाधड़ी द्वारा निकल ली गयी थी इसी संदर्भ में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ने पीड़ित की बैंक से संपर्क कर सम्बंधित पेमेंट गेटवे के माधयम से त्वरित कार्यवाही कर  पीड़ित को 73,000/- रुपये की धनराशि वापस कराई।

आवेदक  -सुनीता देवी पुलिस लाइन मथुरा, थाना सदर बाजार, मथुरा।

धनराशि वापसी कराने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री नितिन कसना  साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।

2. उपनिरीक्षक श्री जतिन पाल, साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।

3. आरक्षी विपिन कुमार पाल, साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।

4. आरक्षी विशाल कुमार, साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।

5. आरक्षी अनूप  कुमार, साइबर क्राइम सपोर्ट टीम जनपद मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर