मिट्टी खनन करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

थाना रिफाइनरी को मिली बडी सफलता, मिट्टी खनन करने वाले 04 अपराधियों को 05 अदद डम्पर मिट्टी भरे मय एक अदद जेसीबी मशीन सहित किया गिरफ्तार ।

मथुरा 19 दिसंबर 2021

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा आज दिंनाक 18.12.21 को समय करीब 16:10 बजे भैंसा गांव के पीछे थाना रिफाइनरी से अभियुक्तगण 1- राजीव कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी नगला बैरू थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 30 वर्ष 2- पवन कुमार पुत्र सतीस चन्द्र निवासी रतमान गढी थाना मुरसान जनपद हाथरस उम्र करीब 35 वर्ष 3- हरिओम पुत्र लाल राम निवासी केशव कुंज गणेशरा थाना हाईवे जनपद मथुरा हाल पता-मकान धर्मसिंह राना पूजा एन्क्लैव कृष्णानगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष 4-पवन कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी कृष्ण बिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष को 05 अदद डम्फर मिट्टी भरे मय एक अदद जेसीबी मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना हाजा के मु0अ0स0 482/21 धारा 394/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनिमय) अधिनियम 1957 में पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही  अमल में लायी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-

1-राजीव कुमार पुत्र जय प्रकाश निवासी नगला बैरू थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 30 वर्ष 

2-पवन कुमार पुत्र सतीस चन्द्र निवासी रतमान गढी थाना मुरसान जनपद हाथरस उम्र करीब 35 वर्ष

3-हरिओम पुत्र लाल राम निवासी केशव कुंज गणेशरा थाना हाईवे जनपद मथुरा हाल पता-मकान धर्मसिंह राना पूजा एन्क्लैव कृष्णानगर थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष

4-पवन कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी कृष्ण बिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष  

बरामदगीः-

05 अदद डम्फर मिट्टी भरे मय एक अदद जेसीबी मशीन क्रमश:

1. UP85BT6847 अशोक नीलेण्ड रंग सफेद 

2. RJ05GB8686 टाटा रंग सफेद

3. UP85AT4501 महिन्द्रा रंग पीला

4. UP85AT4498 महिन्द्रा रंग पीला 

5. UP83AT5905 टाटा रंग सफेद है 

6.जेसीबी मशीन चैसिस नं0 HRA3DXXTH01498738 व इंजन सीरियल नं0 H00128018 

गिरफ्तार करने वाली टीमः- 

1.प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 

2.व0उ0नि0 मनोज कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा  

3.उ0नि0 भगत सिंह,

4.उ0नि0 राजेश कुमार मय हमराह 

5.हे0का0 1556 प्रवेश कुमार

6.का0 938 मोहित सिंह

7.हे0का0 191 सुनील कुमार

8.का0 90 कृष्ण कान्त तिवारी

यह भी देखें मथुरा के रामलीला मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा का सीधा प्रसारण

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर