मथुरा की जनता चाहती क्या, जानने आई आज तक एंकर?

Subscribe






Share




  • International News

मोहित चतुर्वेदी टीटीआई न्यूज़

मथुरा उत्तर प्रदेश 18 अप्रैल 2024

देश के प्रमुख टीवी चैनल आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप लोकसभा चुनाव में जनता का रुख जानने के लिए मथुरा आईं। मथुरा यानी अखिल ब्रह्मांड नायक सोलह कलावतारी कृष्ण कन्हैया की नगरी चुनावी शो राजतिलक का मंच सजा।

कहा जाता है कि मथुरा के पग-पग पर राधा और कृष्ण के प्रेम की गाथा सुनाई देती है। श्री कृष्ण की नगरी मथुरा शहर की एक अलग ही पहचान है।

विश्व पटेल पर अलग पहचान रखने वाली मथुरा नगरी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। कहा जाता है कि दिल्ली तक जाने का रास्ता मथुरा से होकर गुजरता है। मथुरा में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होनी है। आजतक के हेलीकॉप्टर शॉट के मंच पर मौजूद नेताओं सहित जनता ने अपनी राय रखी। 

मथुरा में आजतक के सजे मंच पर भाजपा के विधायक राजेश चौधरी, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक झा, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता भुवन भास्कर जोशी और राष्ट्रीय लोकदल के कुंवर नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

जब जनता ने सवालों का दौर शुरू किया तो मंच पर मौजूद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने तर्क देने शुरू कर दिए, जिसमें विकास से लेकर रोजगार, शिक्षा, महिला सुरक्षा प्रमुख रहे। अब ये देखना है कि मथुरा की जनता क्या चाहती है?

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर