'रक्त दान शिविर" 05/10/2024

Subscribe






Share




  • States News

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा आशीष गर्ग की अध्यक्षता में आज दिनांक 05/10/2024 दिन शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा रक्तदाता फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में "रक्त दान शिविर" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशीष जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, नितिन पाण्डेय, अपर जिला जज/प्रभारी अधिकारी नजारत, सुरेन्द्र प्रसाद, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, रक्तदाता फाउण्डेशन के अध्यक्ष अमित गोयल, कार्डिनेटर श्री आशीष कुमार गोयल एड०, यतेंद्र फौजदार, शुभम अग्रवाल, डा० रोहताश तेवतिया, डा० भूदेव सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ., ठा० मदन गोपाल सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन, गोपाल गौतम आई, सचिव, बार एसोसिएशन साहित अन्य अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण, आदि उपस्थित रहे।

जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री आशीष जैन, अपर जिला जज श्री विजय कुमार सिंह, सिविल जज जू०डि० श्री अंकित रस्तोगी, सचिव बार एसोसिएशन श्री गोपाल गौतम आई सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पैनल लॉयर्स, पराविधिक स्वयंसेवकों आदि द्वारा रक्तदान किया गया।

रक्तदाता फाउण्डेशन के कार्डिनेटर श्री आशीष कुमार गोयल एड० द्वारा रक्तदाता फाउण्डेशन का परिचय देते हुए कहा कि रक्तदान महान काम है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। कुछ व्यक्तियों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि स्वस्थ्य व्यक्ति को लगभग तीन माह में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिये।

जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमन्द की जान बचा सकता है। रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है, क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए सर्वोत्तम उपयोगी है। हमारा शरीर दान किये गये रक्त की मात्रा को 24 घण्टे में ही पूरा कर लेता है।

इस रक्तदान शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त दान करने वाले दानदाताओं को फल व जूस प्रदान कराया गया तथा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिये गये। रक्तदाता फाउण्डेशन के राया कोर्डिनेटर श्री शुभम अग्रवाल द्वारा सभी आगन्तुकों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर