फिल्म इंडस्ट्री छोड़ते हुए सना खान ने क्यूं कहा, अल्लाह ताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं ?

Subscribe






Share




  • National News

ज्योति शर्मा 

टीटीआई न्यूज़

मुंबई 10 अक्टूबर 2020

बिग बॉस की रनरअप और सलमान खान की को-स्टार सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर मजहब की राह पर चलने का फैसला किया है। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ते समय उन्होंने जो कुछ कहा है, उसने हर खास-ओ-आम को ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि इस इंडस्ट्री में ऐसा क्या है, जो इसे छोड़ने के बाद सना खान ने कहा कि अल्लाह ताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं ?

सना ने अपने अंदाज से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई थी, वो बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आई थी। लेकिन अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का फैसला किया है। 

सना ने खुद एक लंबी-चौड़ी पोस्ट साझा करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही सना खान ने तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त की है कि वे अब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।

 

सना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, इसके साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का कारण बताते हुए लिखा है, "यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शौहरत को अपना मकसद न बनाए बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने 'शोबिज' (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।"

 

सना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि आप मेरे लिए दुआ फरमाएं कि अल्लाह ताला मेरी तौबा को कुबूल फरमाएं। मेरे अपने मालिक के हुकुम के मुताबिक और इंसानियत की खिदमत करते हुए जिंदगी गुजारने की तौफीक अता फरमाएं और ऊपर इस्तिकामत नसीब फरमाएं।" 

सना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "आखिर में तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे 'शोबिज' के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर