दो अपराधी और दो बाल अपचारी हिरासत में, चोरी का माल बरामद

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा की बलदेव पुलिस ने स्कूल में चोरी करने वाले  02 अभियुक्तों व 02 बाल अपचारियों को मय चोरी के माल के हिरासत में लिया है। 

थाना बल्देव

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के आदेश के अनुपालन में देखरख शांति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म-जरायम व चैकिंग संदिग्ध वाहन /व्यक्ति, चोरों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी बल्देव के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 प्रविन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज अरतौनी थाना बल्देव जिला मथुरा मय पुलिस बल के पब्लिक के सहयोग से श्री किशन सिंह वैदिक इण्टर कालेज अवैरनी चौराहा कस्बा बल्देव जिला मथुरा में चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण व 02 बालअपचारी को चोरी के माल सहित पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 28/23 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर 02 अभियुक्तगण को जेल भेजा गया तथा 02 बालअपचारी को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-मनोज पुत्र महेश भगत सिह  कालौनी थाना सादाबाद जिला हाथरस 

2-दीपक पुत्र सनी भगत सिह  कालौनी थाना सादाबाद जिला हाथरस 

3-02 बालअपचारी 

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 28/23 धारा 380/411 भादवि

बरामदगी का विवरण 

04 लोहे की  एंगल  (चोरी की)   

पुलिस टीम

1- श्री संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा। 

2- उ0नि0 श्री प्रविन्द्र कुमार अरतौनी चौकी प्रभारी थाना बलदेव मथुरा।

3- का0 1848 लवली शर्मा  थाना बल्देव मथुरा।

4- का0 3085 सिन्धी सिंह थाना बल्देव मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर