मथुरा में दीपावली को लेकर 12 से 17 नवंबर तक ये मार्ग रहेंगे बन्द, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 11 नवंबर 2020

दिनाँक 12.11.2020  से 17.11.2020 तक आगामी त्योहारों के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने हेतु मथुरा शहर  की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी

प्रतिबन्धित मार्ग 

1- क्वालिटी तिराहे तथा डैंपियर नगर की ओर से होली गेट की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन टेंपो/ऑटो ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। चार पहिया वाहन विकास बाजार स्थित पार्किग में  खड़े होंगे। 

2- आर्य समाज फाटक से होली गेट जाने वाले सभी चार पहिया/ऑटो/ टेंपो /ई-रिक्शा यह वाहन आर्य समाज पर बनी पार्किंग में खड़े होंगे।

3- भैंस बहोरा मार्ग से होली गेट की ओर जाने वाले सभी चार पहिया वाहन/ ऑटो /टेंपो /ई-रिक्शा प्रतिबंधित होंगे ।

3- भरतपुर गेट की ओर से होली गेट को जाने वाले सभी चार पहिया वाहन/ऑटो/टेंपो/ई-रिक्शा प्रतिबंधित होंगे ।

4- होली गेट थाना कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय निवासी अपना निवास प्रमाण पत्र एवं अपना आईडी प्रूफ दिखा कर अपना वाहन ले जा सकेंगे ।

5- लक्ष्मी नगर चौराहा थाना जमुनापार से कोई भी भारी वाहन मथुरा शहर में प्रवेश नहीं करेगा ।

6- टाउनशिप चौराहा थाना रिफाइनरी क्षेत्र से कोई भी भारी वाहन मथुरा शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा ।

7- गोवर्धन तथा मंडी चौराहे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

6- गोकुल रेस्टोरेंट तथा मसानी चौराहे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

8- कृष्णा नगर मार्केट थाना कोतवाली क्षेत्र में कोई भी वाहन स्वामी अपना वाहन रोड़ के किनारे पार्क न करेंगें ।

यातायात पुलिस द्वारा जनपद मथुरा के नागरिकों से की गई अपील

1. व्यस्त बाजारों में खरीददारी करने के लिए चार पहिया वाहन का प्रयोग करने से बचे ।

2. दोपहिया वाहनों का प्रयोग अधिक करें ।

3. नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क ना करें । सुरक्षित स्थान पर वाहन पार्क करें ।

4. यातायात नियमों का पालन करें ।

5. यातायात व्यवस्था को सफल बनाने में मथुरा पुलिस का सहयोग करें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर