महिला आयोग सदस्य रामसखी कठेरिया की मौजूदगी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

महिला आयोग सदस्य रामसखी कठेरिया की मौजूदगी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

मथुरा | 04 अगस्त 2022

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 04.8.2022 को जिला कलेट्रेट सभागार, मथुरा मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा तथा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रामसखी कठेरिया रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा गई गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व आशा बहुएं उपस्थित रहीं।

आगन्तुक अतिथियों का स्वागत-सत्कार जिला प्रोवेशन अधिकारी व पिछणा वर्ग अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया। 

पराविधिक स्वयं सेवक श्री राहुल अग्रवाल द्वारा धारा 498A पर महिलाओं को जानकारी दी गई। पराविधिक स्वयंसेवक श्रीमती श्वेता गोस्वामी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किए।

उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर व तहसीलदार सदर ने महिलाओं को तहसील से मिलने बाली योजनाओं की जानकारी दी। नगर मजिस्ट्रेट मथुरा ने राजस्व पर विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती रामसखी कठेरिया ने राज्य महिला आयोग कैसे पीड़ित की सहायता कर सकता है की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा ने महिला उत्पीड़न, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा के साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य वताये। 

स्थाई लोक अदालत मथुरा की सदस्य सुश्री प्रतिभा शर्मा ने संचालन करते हुए पोक्सो कानून व स्थाई लोक अदालत पर विचार व्यक्त किए।

धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रोवेशन अधिकारी मथुरा श्री अनुराग श्याम रस्तोगी द्वारा किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर