थाना शेरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Subscribe






Share




  • National News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी छाता के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 05/04/2024 को मुखबिर की सूचना पर सैक्सटार्सन/OLX/फर्जी बैंक अधिकारी बन जनता को उकसाकर व अश्लील वीडियो बनाकर अवैध तरीके व धमकी देकर धन अपने फर्जी बैंक खातों/पेटीएम/फोनपे/गूगल-पे इत्यादि में डलवाने वाले गैंग के 04 साइबर अपराधियों को बन्द पड़े सरकारी विद्यालय वृहद गाँव बाबूगढ थाना शेरगढ से गिरफ्तार किया गया।

अपराध करने का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर आबादी क्षेत्र से दूर सुनसान जगह/जगंलो में बैठकर सोशल मीडियो(फेसबुक/वाट्सएप्प मैसेन्जर) पर वीडियो कॉल कर व चैट द्वारा लोगों को नग्न होकर बात करने के लिए उकसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे अपने जाल में फसांकर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी दी जाती है।

यदि कोई व्यक्ति नग्न नही होता है तो उस व्यक्ति का चेहरा नग्न वीडियो मे एडिट करके वीडियो बना लेते है तथा उस व्यक्ति को वही वीडियो भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनाम करने का डर दिखाकर उससे अवैध तरीके से अपने फर्जी पेटीएम/फोन-पे/ गूगल-पे/फर्जी एकाउन्ट मे पैसे डलवाते हैं। जब व्यक्ति पैसे देने मेंआना-कानी करता है तो उनका एक साथी जिसके नम्बर पर ट्रूकालर पर साइबर आफिसर/पुलिस आफिसर लिखा आता है, उससे उस व्यक्ति को कॉल कराते हैं जिसकी वीडियो बनी है और कार्यवाही की देते हैं। कई बार ज्यादा परेशान होकर कुछ व्यक्ति आत्महत्या भी कर लेते हैं। अभियुक्तगण पैसे लेने के बाद अपना नंबर बंद कर लेते हैं। इनके सभी नम्बर व पहचान पत्र/ आधार कार्ड फर्जी होते हैं तथा यह लोग यह फर्जी सिम ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से लोगों से ठगी का कार्य भी करते हैं, व्यक्तियों के पैसे मिलते ही सिम को बन्द कर देते हैं। जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ में नही आते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1- फिजुर रहमान पुत्र अब्दुल रहमान उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम सैय्यदपाड़ा थाना बड़वन जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल।

2- मोहम्मद अशरफ हुसैन पुत्र मौहम्मद मुजम्मल हुसैन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम पठानपुरा थाना बड़वन जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल।

3- आदिल पुत्र पहलू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बाबूगढ थाना शेरगढ जनपद मथुरा।

4- परवेज पुत्र रूद्दार निवासी ग्राम बाबूगढ़ थाना शेरगढ जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1- 02 अदद मोबाइल फोन

2- 56 अदद फर्जी सिम कार्ड 

3- 05 अदद फर्जी आधार कार्ड

4- 07 अदद एटीएम कार्ड

5- ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो,आडियो चैट आदि

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 103/2024 धारा 420/467/468/471/384/507 भा0द0वि0 व 66(D),67 IT ACT थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।

अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

मीडिया सेल मथुरा पुलिस।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर