स्वामी लीलाशाह जयंती पर सिंधी पंचायत ने निकाली संकीर्तन यात्रा, नगर में गूंजे लीलाशाह-शहंशाह के जयकारे

Subscribe






Share




  • States News

राम खत्री/किशोर इसरानी मथुरा 24 मार्च 2025

सिंधी समुदाय के मार्गदर्शक आध्यात्मिक गुरू स्वामी लीलाशाह महाराज की 145 वीं जयंती सोमवार को उत्साहपूर्वक मनाई गई, इस मौके पर सिंधी जनरल पंचायत द्वारा नगर में एक संकीर्तन यात्रा निकाली गई।

मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि बहादुर पुरा स्थित सिंधी धर्मशाला में स्वामी लीलाशाह की छवि की झांकी फूलों से सजाकर दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की गई। पंडित मोहन लाल महाराज ने आरती कराई। तदोपरांत झांकी के साथ एक संकीर्तन यात्रा शुरू हुई, जिसमें सिंधी समाज के सैंकड़ों नर-नारी और बच्चे उत्साह के साथ शहंशाह-लीलाशाह और बोलेगा लीलाशाह उसका होगा बेड़ापार तथा हरे रामा-हरे कृष्णा की धुनि गाते हुए चल रहे थे।

रास्ते में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर संकीर्तन यात्रा का स्वागत किया गया और प्रसाद भी बांटा जा रहा था। जवाहर हाट, होली गेट, छत्ता बाजार, डोरी बाजार, चौक बाजार, भरतपुर गेट, कोतवाली रोड से होते हुए संकीर्तन यात्रा अपने उद्गमस्थल सिंधी धर्मशाला पहुंची, जहां सिंधी कलाकार चंद्रकांत लालवानी ने गीत - भजन - कीर्तन द्वारा स्वामी लीलाशाह जी महाराज का गुणगान किया।

सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी ने स्वामी लीलाशाह जी का संदेश सुनाते हुए कहा कि सभी जीव सुख और आनंद प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन अपने कर्त्तव्य से विमुख होकर मन इन्द्रियों पर संयम न रखकर, विकारों के दास बनकर स्वार्थ, कामना और वासनाओं के प्रवाह में बहकर सुख शांति और आनंद के रस लेने से विमुख रहते हैं। इसलिए स्वामी से आत्मज्ञान द्वारा प्रभु से जुड़े रहने की ओर इशारा करते थे।

इस मौके सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी, मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री, तुलसीदास गंगवानी, जीवतराम चंदानी, बसंत मंगलानी, गुरूमुखदास गंगवानी, जितेंद्र लालवानी, सुनील पंजवानी, झामनदास नाथानी, सुंदरलाल खत्री, सुदामा खत्री, किशोर इसरानी, चंदनलाल आडवानी, गिरधारी नाथानी, हरिश चावला, सुरेश मेठवानी, जितेंद्र भाटिया, पीतांबर रोहेरा, कंहैयालाल खत्री, लख्मी खत्री, दौलतराम खत्री, योगेश खत्री, अनिता चावला आदि सहित तमाम महिलाओं और बच्चों ने उत्साहित होकर भागीदारी की।

सिंधी युवाओं द्वारा 25 मार्च को किया जायेगा रक्तदान

सिंधी उत्सव के मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री ने बताया कि सिंधी संत की स्मृति में 25 मार्च मंगलवार को मंडी चौराहे के पास लाइफ केयर ब्लड बैंक में सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्य संयोजक चंदनलाल आडवानी और संयोजक किशोर इसरानी के नेतृत्व में सिंधी युवा एवं युवतियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर