परफारमेंस ग्राण्ड से 5 गांवों का होगा विकास

Subscribe






Share




  • States News

जिला सूचना अधिकारी,

 मथुरा

29 जुलाई 2021

 

विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाये

सभी विकास कार्य नोडल एवं तकनीकी अधिकारियों की देख रेख में हों

मथुरा 29 जुलाई/ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में परफाॅरमेंस ग्राण्ड की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि कार्य के मध्य एवं कार्य समाप्ति के पश्चात किये गये कार्यो के फोटो और वीडियोग्राफी को भेजा जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य करने के दौरान सैम्पल लिये जाये और उनकी गुणवत्ता की जाॅच कराई जाये।

जिलाधिकारी ने बताया कि परफोरमेंन्स ग्राण्ड से तोष, अडीग, पैगांव ततरौता , नगला हिमांशु आदि गांवों मंे कार्य कराये जायेंगे। जिस के लिए निविदा का मूल्यांकन कराने के लिए कमेटी गठित की जा रही है। कमेटी में तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि जो काम ग्राम पंचायत नहीं कर पायें उसके लिए संबंधित कार्यदायी संस्थानों से सम्पर्क कर लें। उन्होंने कहा कि टेण्डर एवं कार्यों में पूर्णरूप से पारदर्शिता बरती जाये, जिससे कोई उंगली न उठा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, डीएफओ, डीपीआरओ, नगर निगम, नगर पंचायत, संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।

------

प्रेस विज्ञप्ति (प्रेसवार्ता)

जनपद मथुरा में वृन्दावन के पास ग्राम सुनरख के पास 130 हैक्टेयर भूमि पर सौभरि वन (नगर वन) मथुरा की विकास परियोजना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद , मथुरा के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई । प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप और वन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रेसवार्ता की गयी। प्रेसवार्ता में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जो निम्नप्रकार हैंः-

1. ग्राम सुनरख के पास 130 हैक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रजातियों के 76875 पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा । चयनित स्थल पर बनाये जा रहे प्रजातिवार ब्लाकों की कॉटेदार तारबाड़ से घेरवाड़ वन विभाग द्वारा की जायेगी ।

2. चयनित स्थल की परिधि ध् सीमा पर खम्भों पर कॉटेदार तारबाड़ की घेरवाड़ एवं 4 वाच टावरों की स्थापना का कार्य मथुरा - वृन्दावन विकास प्राधिकरण के वित्त पोषण से की जायेगी ।

3. परियोजना में प्रस्तावित अवशेष कार्य यथा पौधालय स्थापना , मियाँबाकी वृक्षारोपण , जल एवं मृदा संरक्षण हेतु जल निकाय एवं जल निकासी वाहिकाओं का निर्माण , लैण्ड स्केपिंग की द्वितीय चरण की परियोजना का निरूपण वन विभाग द्वारा और वित्त पोषण उ 0 प्र 0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा अग्रिम वर्ष में की जायेगी ।

4. चयनित स्थल को अतिकमण से मुक्त कराकर व परियोजना को अन्तिम परिणिति तक पहुँचाने में जिला प्रशासन द्वारा नेतृत्व किया जायेगा ।

5. सौभरि वन ( नगर वन ) वृन्दावन मथुरा की इस महत्वाकाँक्षी परियोजना का क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन स्थानीय जिला प्रशासन , उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद , मथुरा , मथुरा - वृन्दावन विकास प्राधिकरण , मथुरा एवं वन विभाग द्वारा समेकित रूप से किया जायेगा।

6. सौभरि वन ( नगर वन ) वृन्दावन , मथुरा के विकास हेतु निरूपित इस परियोजना का पर्यावरणीय , पौराणिक और धार्मिक महत्व निम्न है

(अ) परियोजना से ईको रेस्टोरेशन, वन्य जीव प्राकृतवास और स्थानीय पर्यावरण स्थल का विकास होगा , जो कालान्तर में बन्दर के प्राकृतवास के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

(ब) मथुरा - वृन्दावन के निकटस्थ विकसित होने वाला यह सौभरि वन ( नगर वन ) प्रदेश का सबसे बड़ा नगर वन होगा और निकटस्थ आवासित मानव संसार के लिए ऑक्सीजन डक्ट का कार्य करेगा ।

(स) चयनित परियोजना स्थल के एक ओर कोसी ड्रेन और दूसरी ओर यमुना नदी है । बीच का यह स्थल भगवान श्रीकृष्ण की कालीयदेह दमन लीला और सौभरि ऋषि की तपोस्थली है । इस कारण चयनित क्षेत्र पौराणिक , धार्मिक और ऐतिहासिक रूप में अत्यन्त महत्वपूर्ण है । इस दिव्य लीलास्थली का पुनः प्राकट्य होने से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन विकसित होगा।

ग्राम सुनरख में आज भी सौभरि ऋषि का आश्रम है । विष्णु पुराण , देवी भागवत पुराण एवं श्रीमद् भागवत पुराण के नवे स्कन्द के छठे अध्याय में सौभरि ऋषि के विषय में वर्णन उद्धृत है , सौभरि ऋषि की इस तपोस्थली पर अनुष्ठान करने और भक्ति - भाव से दर्शन करने से समयान्तर्गत वर्षा होना और इच्छा करने पर वंश वृद्धि होने की मनोकामना पूर्ण होती है ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर