अक्षत कलश रथ यात्रा से राममय हुई कृष्ण नगरी

Subscribe






Share




  • National News

अक्षत कलश रथ यात्रा से राममय हुई कृष्ण नगरी

जगह - जगह हुआ पुष्पवर्षा से हुआ रथयात्रा का स्वागत 

मथुरा। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में भव्य नूतन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा गठित श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा नगर के मार्गों पर पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। कलश रथयात्रा से संपूर्ण मथुरा शहर का वातावरण राम मय हो गया। शहरवासियों द्वारा यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा मध्यान्ह 1:30 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर के प्रारंभ होकर विकास बाजार, होली गेट, कोतवाली रोड ,भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार ,स्वामी घाट, विश्राम घाट, होली गेट होते हुए पुनः दीनदयाल नगर शिशु मंदिर पर ही विसर्जित हुई। 

रथ यात्रा में सबसे आगे बैंड द्वारा रामधूनो को प्रस्तुत कर समूचे मार्ग को राममय कर दिया। सैकड़ो की संख्या में माता एवं बहिनें पीत वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर समाज को राम संदेश दे रही थी। भारी संख्या में सहभागी युवा एवं नौजवानों द्वारा द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लेकर समूचे वातावरण को भगवामय कर दिया। 

यात्रा के साथ चल रहे रथ पर प्रभु श्री राम की नूतन मंदिर युक्त छवि मन को हर्षित और उसके सम्मुख अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश नागरिकों के मनोभाव को प्रफुल्लित कर रहे थे। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर राम भक्तों द्वारा भारी पुष्प वर्षा एवं प्रभु श्री राम की आरती की गई। 

यात्रा में सम्मिलित राम भक्त राम लला हम आएंगे - घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे,  जयकारा हे वीर बजरंगी - हर हर महादेव, राम कृष्ण विश्वनाथ - सभी देव हमारे साथ,  संपूर्ण विश्व में गूंज रही है - रामलला की जय जय जय,  हर हर - बम बम,  एक ही नारा एक ही नाम - जय श्री राम जय श्री राम,  जय बजरंगी जय हनुमान, जय भवानी जय शिवाजी, भारत माता की जय जय, वंदे मातरम, जय श्री राम आदि गगन भेदी उदघोष लगा रहे थे। 

पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा ने संपूर्ण नगर में भ्रमण कर भगवामय होकर वातावरण को रामभक्ति में लीन कर दिया। प्रभु श्री राम की आरती एवं यात्रा का स्वागत करने वालों में श्री अग्रबंधु सेवा मंडल, सर्राफा कमेटी, श्री रामलीला सभा, श्री अग्रवाल सभा, श्री महाराजा अग्रसेन प्रचार मंच, चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज, सिंधी सभा, जैन समाज,राष्ट्रीय सिख संगत, अखिल भारत हिंदू महासभा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, होली दरवाजा व्यवसाई समिती, श्री युवा सराफा समिति, मानवाधिकार परिषद आदि प्रमुख संस्थाएं रही। पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा में सिख, वाल्मीकि, जैन ,बौद्ध ,जाटव, क्षत्रिय,ब्राह्मण, वैश्य, आदि समस्त समाजों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, सेवा भारती, सिंधी सभा, जैन समाज, अखिल भारत हिंदू महासभा, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान, धर्म जागरण गतिविधि आदि संगठनों के कार्यकर्ता राम भजन गाते हुए जी चल रहे थे। 

अक्षत पूलित कलश रथ यात्रा में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक अरुण कुमार, डॉ संजय, शिव कुमार, आर्येंद्र, प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, अमित जैन, गौकुलेश गौतम, हरवीर सिंह चाहर, छाया गौतम, संजय हरियाणा, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक मेघश्याम सिंह, रविकांत गर्ग, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, योगेश आवा, ब्रजेंद्र नागर, दिनेश शर्मा, सविता, ललिता, अनीता, कविता, प्रतिभा और रामदास चतुर्वेदी सहित हजारों की संख्या में राम भक्त सहभागी हुए। 

श्री राम पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा का संचालन एवं संयोजन महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने किया।

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर