मदिरापान करने वालों के लिए आवश्यक सूचना

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 16 जनवरी/ जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चन्द्र ने सूचित कराया है कि विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन आबकारी अनुभाग-1 के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि आबकारी विभाग प्रदेश का राजस्व अर्जित करने वाला प्रमुख विभाग है। मादक वस्तुओं के अनौषधीय उपयोग के निषेध का उन्नयन, प्रवर्तन एवं प्रभावीकरण आबकारी प्रशासन की मौलिक नीति है। इस क्रम में विभाग सुनिश्चित करता है कि उपयुक्त  पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण द्वारा मादक वस्तुओं की वैधानिक बिक्री से अधिकतम राजस्व प्राप्त किया जाये। यह कार्य शीरा एवं अल्कोहल के उत्पादन एवं समुचित वितरण के माध्यम से सुनिश्चित किया जाता है। देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की दुकानों का व्यवस्थापन एवं मादक पदार्थों की अवैध बिक्री / मद्य निष्कर्षण की रोकथाम करना विभाग का प्रमुख कार्य है।

इस सम्बन्ध में मकर संक्रांति , माघ मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दृष्टिगत विभाग द्वारा नियमित रूप से चेकिंग की जायेगी। किसी भी जनपदवासी को समस्याओं एवं अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री के सम्बन्ध में सूचना देनी हो तो आबकारी टोल फ्री नम्बर-14405 व व्हाट्सएप नम्बर - 9454466019 तथा  जिला आबकारी अधिकारी के मोबाइल नं-9454465663,  आबकारी निरीक्षक मोबाइल नं०- क्षेत्र-1 मो0नं0-9454466362, क्षेत्र-2 मो0नं0-9454466363, क्षेत्र-3 मो0नं0-9454466364, क्षेत्र-4 मो0नं0-9454466859 एवं क्षेत्र-5 मो0नं0-9454466365 पर संपर्क कर सकते है।

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर