देश हित की योजनाओं के लिए संस्कृति विवि ने किया करार

Subscribe






Share




  • States News

देश हित की योजनाओं के लिए संस्कृति विवि ने किया करार

किशन चतुर्वेदी (वरिष्ठ पत्रकार)

मथुरा । 16 सितम्बर 2021

संस्कृति विश्वविद्यालय और चेरेटेबल ट्रस्ट पब्लिक पुलिस के मध्य एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ है। इस करार के अनुसार दोनों मिलकर संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल सेंटर के द्वारा शोध और सर्वे के प्रोजेक्ट को अंजाम देंगे। इसके अलावा  देश हित में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सेमिनार, कार्यशालाएं व जनजागरूकता के कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से पूर्ण करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि पब्लिक पुलिस ट्रस्ट दिल्ली जिसके चेयरमैन जस्टिस केजी बालकृष्णन पूर्व चीफ जस्टिस आफ इंडिया हैं, लंबे समय से जनहित के कार्यों में संलग्न है। संस्कृति विश्वविद्यालय के पेशेवर केंद्रों में इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल, साइबर सिक्योरिटी, प्रबंधन आदि से जुड़ी अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इस करार के अनुसार पब्लिक पुलिस ट्रस्ट के अनुरोध पर संस्कृति विवि सामाजिक और आपराधिक मामलों में अपनी विशेषज्ञता विभिन्न योजनाओं पर काम करने के लिए विवि के फंड का इस्तेमाल किए बिना उपलब्ध कराएगा।

विवि प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रस्ट और विवि संयुक्त रूप से शोध और सर्वे की योजनाओं के अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार, सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे। इसके अलावा दोनों के बीच एकेडमिक व टेक्नोलाजी का आदान प्रदान, संयुक्त वर्चुअल क्लासेज, शैक्षिक सूचनाओं, सामिग्री और ज्ञान का आदान-प्रदान, इंटर्नशिप, ट्रेनिंग के अलावा अन्य योजनाओं पर जिनपर संस्कृति विवि और पब्लिक पुलिस ट्रस्ट तय करेगा संयुक्त रूप से काम करेंगे। 

एमओयू पर संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से चांसलर सचिन गुप्ता तथा पब्लिक पुलिस की ओर से मेंबर सेक्रेटरी देव दत्त आईएएस(रिटा.) द्वारा हस्ताक्षर किए गए। दोनों के द्वारा इस मौके पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि देश हित की योजनाओं पर संयुक्त रूप से कार्य करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

चित्र परिचय-संस्कृति विवि और पब्लिक पुलिस के बीच हुए एमओयू को दिखाते संस्कृति विवि के चांसलर सचिन गुप्ता एवं पब्लिक पुलिस ट्रस्ट के मेंबर सेक्रेटरी देवदत्त आईएएस(रिटा.)। साथ में पब्लिक पुलिस ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर