उत्तर प्रदेश, मथुरा : मौसी को छोड़ने गया युवक हुआ लापता

Subscribe






Share




  • States News

किशोर इसरानी

मथुरा 1 अगस्त 2020

 

वृन्दावन के ओमेक्स फ्लेट्स में एक माह से अपनी मौसी के यहां रहा रहा युवक शुक्रवार सुबह 11 बजे से लापता है।

 

छतरपुर दिल्ली निवासी 22 वर्षीय आकाश उर्फ राजा पुत्र संजय की दो मौसी मथुरा रहती हैं एक टाउनशिप के अंदर और एक वृंदावन के ओमेक्स फ्लैट्स में।

आकाश अपनी वृंदावन वाली मौसी विजय लक्ष्मी के यहां एक माह से रह रहा था। वृंदावन वाली मौसी जोकि रेलवे में सर्विस करती हैं उन्हें वे छोड़ने के लिए शुक्रवार को स्टेट बैंक चौराहे पर आया और स्टेशन पर छोड़ने के बाद से लेकर वह लापता है।

आकाश की मौसी के लड़के विशाल उर्फ राजू ने बताया कि मौसी को छोड़ने के बाद वह धौली प्याऊ स्थित उनकी दुकान पर मिलने आने वाला था और टेलर को कपड़े भी सिलवाने देने थे लेकिन जब वह नहीं पहुंचा तो उन्होंने पता किया, लेकिन उसका मोबाइल नंबर 9045204748 बंद था। लेकिन आकाश की एक्टिवा रेलवे कालोनी में खड़ी मिली थी।

 

परिवार ने चौकी बाग बहादुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने आकाश की फोन डिटेल के आधार पर बताया है कि आकाश का फोन 10:30 बजे से बंद है। मौसी को छोड़ने के बाद से लेकर वह गायब है। 

आकाश के बारे में जानकारी मिलने पर  विशाल उर्फ राजू को मोबाइल 9897514748 पर सूचना देने की कृपा करें।

 

-किशोर इसरानी 8218900881

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर