ब्रेकिंग न्यूज़ जिलाधिकारी ने दी दीपावली संबंधी अहम जानकारी

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 18 अक्टूबर/ जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने अवगत कराया है कि इस वर्ष दीपावली का त्यौहार दिनांक 04 नवम्बर 2021 को मनाया जायेगा। दीपावली के अवसर पर अधिक मात्रा में आतिशबाजी/पटाखों का प्रयोग किया जाता है। जनपद में आतिशबाजी बनाने व थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के लाइसेन्सी हैं। आतिशवाजी बनाने वाले थोक/फुटकर आतिशबाजी लाइसेन्सी द्वारा घनी आबादी के अन्दर आतिशवाजी पटाखों आदि विस्फोटक सामग्री का भण्डारण किया जाता है, जो कि जनसुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है, जिसके कारण अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।

दीपावली पर्व के अवसर पर आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री हेतु गत वर्ष खुले स्थान 1- रामलीलाल मैदान महाविद्या कालौनी खुला मैदान थाना गोविन्दनगर, 2- ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मंशा टीला मंदिर के पास लटू प्रधान जी का खेत थाना हाइवे, 3- रामलीला मैदान सदर खुला स्थान थाना सदरबाजार, 4- बी.टी.सी. ग्राउण्ड खुला मैदान थाना रिफाइनरी, 5- हजारीमल सौमानी इण्टर कालेज वृन्दावन थाना वृन्दावन, 6- ग्राम राल खुला मैदान थाना वृन्दावन, 7 रामलीला मैदान खुला स्थान गोवर्धन थाना गोवर्धन, 8- चामुण्डा कालौनी परिसर साँख थाना मगोर्रा, 9 आभा कैण्टीन के पास खुला मैदान थाना सदर बाजार, 10 ग्राम छटीकरा राल रोड़ पंचायती चबूतरा थाना वृन्दावन, 11 दलित समाज सभा स्थल अडींग खुला मैदान गोवर्धन लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार, 13- होलिका खामनी खुला स्थान थाना हाइवे, 14- करचा कीकी थाना वृन्दावन, 16- खुला खेत थाना वृन्दावन, 17 पुराना बस स्टेण्ड छाता  थाना छाता, 18- मण्डी समिति कोसीकलां थाना कोसीकलां, 19 मण्डी समित शेरगढ़ थाना शेरगढ, 20- बृज आदर्श इण्टर कालेज मैदान थाना मांट, 21- टैंटीगांव लवानिया फार्म हाउस मांट थाना मांट, 22- गोपालबाग खुला मैदान राया थाना राया, 23- पशु खुला मैदान महावन थाना महावन, 24- रामलीला मैदान बल्देव थाना बल्देव, 25- गोला कूआ के सामने श्री राधेश्याम का खुला खेते सौनई थाना राया, 26- पैंठ मैदानं कारव थाना महावन, 27- रामलीला खुला मैदान गोकुल थाना महावन, 28- प्रेमसुख इण्टर कालेज खुला मैदान फरह थाना फरह, 29- जवाहर इण्टर कालेज खुला मैदान ओल थाना फरह, 30- राधाविहारी इण्टर कालेज खुला मैदान बरसाना थाना बरसाना, 31- नगर पंचायत का डम्पिंग ग्राउण्ड एनएच -2 खुला मैदान चैमुहां थाना वृन्दावन, 32- बृजहितकारी इण्टर कालेज के खेल मैदान के सामने लक्ष्मन सिंह का खुला खेत बाजना थाना नौहझील, 33- वनखण्डी महादेव के सामने खुला मैदान नौहझील थाना नौहझील एवं 34- सिकन्दरपुर रोड़ मेला ग्राउण्ड सुरीर थाना सुरीर आदि का चयन किया गया था और चयनित स्थानों पर अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें लगाई गयी थीं।

आतिशवाजी बनाने वाले एवं थोक व फुटकर वैध/अवैध आतिशवाजी विक्रेताओं की गहनता से जांच कर ली जावे तथा किसी भी दशा में घनी आबादी वाले क्षेत्र में आतिशवाजी/ पटाखों का भण्डारण व बिक्री न होने दिया जावे।

अपर नगर आयुक्त मथुरा वृन्दावन नगर निगम मथुरा/नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कर लें कि समस्त थोक व फुटकर आतिशवाजी/पटाखों के लाइसेन्सी चयनित स्थानों पर व खुले स्थानों पर ही आतिशवाजी/पटाखों का विक्रय करें। चयनित खुले स्थानों के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर पटाखों की बिक्री किसी भी दशा में न होने पाये।

सम्बंधित मजिस्ट्रेट गहनता से यह जांच कर ले कि आतिशवाजी बिक्रेताओं के लाइसेन्स बैध हैं अथवा नहीं। निर्धारित मात्रा में सामान का स्टाक एवं निर्धारित मात्रा से अधिक क्षमता का निर्माण व विक्रय लाइसेंसियों द्वारा तो नहीं किया जा रहा है। जांच के समय इस प्रकार की जानकारी प्रकाश में आये तो ऐसे लाइसेन्स धारकों के बिरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए।

इस वर्ष दीपावली के त्यौहार के अवसर पर दिनांक 03, 04 व 05.11.2021 (तीन दिन) अवधि के लिए आतिशवाजी/पटाखों की बिक्री अस्थायी आतिशवाजी के लाइसेन्स प्रभारी अधिकारी शस्त्र, मथुरा द्वारा जारी किये जाऐगे। आतिशबाजी के विक्रय हेतु चयनित खुले स्थानों पर समुचित सफाई, प्रकाश एवं अग्निशमन व्यवस्था हेतु फायर ब्रिगेड की गाडी लगाने तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबन्ध किये जायें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर