संस्कृति स्पार्क 2025 की प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

Subscribe






Share




  • National News

किशन चतुर्वेदी मथुरा 29 मार्च 2025

संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित स्पार्क-2025 के दूसरे दिन के पहले सत्र में सात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने कहा कि जहां संस्कृति विवि विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं वहीं इस बात के लिए प्रयासरत है कि विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आए और वे इसका उपयोग कर सकें। 
डा. गुप्ता ने कहा कि आज हम गर्व कर सकते हैं कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बराबरी से भागीदारी कर रहे हैं। संस्कृति स्पार्क एक ऐसा ही वार्षिक आयोजन है जिसमें ज्ञान,फैशन और कला के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपने कौशल प्रदर्शन का अवसर मिलता है। साथ ही विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए ख्यातिप्राप्त लोकप्रिय कलाकारों के कार्यक्रम कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा है कि विद्यार्थी पूरे साल पढ़ाई के दौरान अपने रुचिपूर्ण क्षेत्रों से भी जुड़े रहें और उन्हें उनमें भागीदारी का मौका मिले। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनबी चेट्टी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और जो नहीं ले रहे हैं और आयोजन को सफल कराने में जुटे हैं, दोनों ही सराहना के पात्र हैं।
इन्ही प्रतियोगिताओं के क्रम में संस्कृति स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों ने व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लेकर एक से एक बढ़कर व्यंजनों को तैयार किया। प्रतियोगिता के साथ यह भी विशेष बात रही कि उन्होंने अपने व्यंजनों को किस तरह से सजाया और किस सुन्दरता के साथ प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में अनेक प्रकार के मॉक ड्रिंक्स भी तैयार किये गये थे।  इसके अलावा विभिन्न प्रान्तों के सुप्रसिद्ध व्यजनों को भी विद्यार्थियों ने  बड़ी रुचि व परिश्रम से तैयार किया था। निर्णायक मंडल ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये पेय प्रदार्थों व व्यंजनों को देखा व जांचा व श्रेष्ठता के आधार पर निर्णय दिया।

मेहंदी आर्ट प्रतियोगिता में छात्रा श्रेया कुमारी प्रथम, हर्शिता सिंघल द्वितीय व श्रेया सिंह ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में कुमुद वार्ष्णेय प्रथम, श्रवन्थ कुमार द्वितीय व ऋतु फोजद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता में श्रवन्थ कुमार प्रथम,  शिवांगी द्वितीय व अंकिता सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं फोटोग्राफी में मार्थ वामशी कृष्णा प्रथम, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा द्वितीय और शिवेश मिश्रा तृतीय रहे। हिन्दी डिबेट प्रतियोगिता में यश श्रीवास्तव प्रथम, संध्या ठाकुर द्वितीय व महिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ड्रामा प्रतियोगिता (अभिनय) “सुकन्या का संघर्ष”  नाटक प्रथम स्थान, आनन्दी बाई जोशी को द्वितीय व लावलीन तृतीय स्थान पर रहे।  सोलो डांस(एकल नृत्य) प्रतियोगिता में रितु-चौधरी प्रथम, ब्रजवाला द्वितीय व श्रीजना' साक्क्षी तृतीय रहीं। युगल नृत्य प्रतियोगिता में पायल, ज्योर्तिशा प्रथम,  अस्मिता साई व रमादेवी द्वितीय, शुभाशु व कनिष्का तृतीय स्थान पर रहे।  'ग्रुप डांस कम्पनिशन' में राधा कृष्ण मायर डांस अपूर्वा एण्ड ग्रुप प्रथम, गणेश वन्दना अनूप एण्ड ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगा डांस में अशी एण्ड ग्रुप को सराहना मिली।  टेक्नीकल पेपर प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता में महरीन फारूख प्रथम, अभिषेक तिवारी द्वितीय, पुनीत शर्मा, अरुण व अंशत सम्मिलित रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 
फैशन शो कम्पटीशन में गेलेक्सी ग्लो में संजना प्रथम, बिशा द्वितीय, लवली तृतीय स्थान पर रहीं। केन्डी फ्लैश में तिमोर प्रथम, मारथा द्वितीय व लीका तृतीय स्थान पर रहीं। बनारस के परम्परागत परिधानों का बनारस की विरासत के बैनर तले प्रदर्शन के लिए रघुवंश को प्रथम, महिमा द्वितीय व रेवो को तृतीय स्थान मिला। डुएट राउंड में निकिता और देवेश प्रथम, अर्पिता सिंह और तंजील द्वितीय, अदिति गोभेका और विराट चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी डिबेट कम्पटीशन में गुशनशी और जितेन्द्र कुमार यादव प्रथम, विकास श्रीवास्तव और नेहा द्वितीय, खुशी और नेहामिहा होवे तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर