जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण

मथुरा | 28 अप्रैल 2022

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मथुरा श्री राजीव भारती जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 28.04.2022 को प्रातः 11.30 बजे से जिला कारागार, मथुरा का निरीक्षण सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार मथुरा के चिकित्सा अधिकारी डा० उत्पल सरकार, जेलर श्री महाप्रकाश सिंह, डिप्टी जेलर श्री संदीप कुमार, श्रीमती शिवानी यादव व श्री अनूप कुमार व जेल बंदी पराविधिक स्वयसेवकगण आदि उपस्थित रहे।

जिला कारागार मथुरा में आज निरीक्षण के दौरान कुल 1710 बंदी निरुद्ध पाए गए।

जिला कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान पाया गया कि इस चिकित्सालय में 52 बंदी मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, जिन्हें 03 अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। सभी बंदी मरीजों से पृथक-पृथक वार्ता की गई व सभी के स्वास्थ व ईलाज के बारे में चिकित्सक डा० उत्पल सरकार से जानकारी ली गई। भीषण गर्मी से बचने हेतु इस चिकित्सालय में बंदी मरीजों के लिए कूलर व पंखे लगे हुए पाये गये, जोकि चालू अवस्था में थे। मनोरंजन हेतु एक टी.वी. लगा है, जोकि निरीक्षण दौरान बंद था, स्वच्छ पानी हेतु एक आर.ओ. लगा पाया गया। बंदी मरीजों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु जेल चिकित्सक व जेल प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

पाकशाला (रसोई घर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान कुछ बंदी सायं के भोजन बनाने की तैयारी कर रहे थे। एक बड़ी मशीन द्वारा रोटियां सेकी जा रही थी। पाकशाला में साफ-सफाई पाई गई। महिला एवं पुरूष बंदियों को आज प्रातः नाश्ते में चाय पाव रोटी व गुड़ दिया गया था तथा दोपहर के भोजन में अरहर की दाल, चावल, आलू पालक की सब्जी व रोटी दी गई। सांयकाल के भोजन में रोटी, उर्द छिलका की दाल, आलू पत्ता गोभी की सब्जी दी जायेगी। पाकशाला में दाल पकाने की तथा चावल वॉयल करने की नवीन मशीनें लगी पाई गई।

निरीक्षण दौरान उपस्थित बंदियों से निशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता के सम्बंध में जानकारी ली गई, बदियों द्वारा बताया गया कि सभी के पास उनके व्यक्तिगत / सरकारी अधिवक्ता मौजूद हैं बंदियों द्वारा खाने-पीने की कोई समस्या होना नहीं बताया गया। जिला कारागार में साफ-सफाई पाई गई।

यह भी देखें 
मथुरा के जनपद न्यायाधीश राजीव भारती से योगेश खत्री की विशेष बातचीत

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर