संस्कृति विवि का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से

Subscribe






Share




  • States News

संस्कृति विवि का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 23 से

किशन चतुर्वेदी (वरिष्ठ पत्रकार)

मथुरा । 21 सितम्बर 2022

‘आत्मनिर्भर भारत और पं. दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद’ विषय को लेकर संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 23-24 सितंबर को यह कार्यक्रम संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रातः 10 बजे से होगा वहीं तीसरे दिन 25 सितंबर को कार्यक्रम सरस्वती बाल मंदिर दीनदयाल धाम, फरह मथुरा में संपन्न होगा। 

सम्मेलन के संयोजक संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रजनीश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 सितंबर को संस्कृति विवि के सभागार में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के पश्चात्त दो टेक्निकल सेशन होंगे। सायं छह बजे सास्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 सितंबर को संस्कृति विवि में ही सुबह साढ़े नौ बजे से टेक्निकल सत्र 3, 4 और पांच होंगे जो सायं पांच बजे तक चलेंगे। 5.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वहीं 25 सितंबर को सरस्वती बाल मंदिर दीनदयाल धाम, फरह मथुरा में 9.30 बजे से समापन समारोह संपन्न होगा। इस दौरान टेक्निकल सेशन 6 आयोजित होगा तत्पश्चात्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। 

सम्मेलन के संरक्षकों में संस्कृति विवि के चांसलर डा. सचिन गुप्ता, एमजीसीयू मोतिहारी के चांसलर पद्मश्री डा. महेश शर्मा, एसकेयूएएसटी जम्मू के वाइसचांसलर डा. जेपी शर्मा, एसकेयूएएसटी श्रीनगर के वाइस चांसलर डा. नज़ीर अहमद, एमपीयूएटी उदयपुर के वाइस चांसलर डा. एनएस राठौर, एबीवीएचवी भोपाल के पूर्व वाइस चांसलर डा. एमएल छिप्पा, एबीवीवी बिलासपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर एडीएन बाजपेयी, जेएस यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर वीएच त्रिपाठी शामिल हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर