उत्तर प्रदेश : मथुरा के बरसाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे

Subscribe






Share




  • States News

 

 

थाना बरसाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 2 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार।

मथुरा 31 जुलाई 2020

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में उ0नि0 यशपाल सिंह चौकी प्रभारी सहार द्वारा मय टीम के दिनांक 30.07.2020 को ग्राम नरी थाना छाता से अभि0गण के मकान से 2 नफर अभि0गण 1. मानपाल पुत्र शिवचरन उम्र करीब 34 वर्ष 2. शिवचरन उर्फ शिब्बो पुत्र जुग्गी उम्र करीब 64 वर्ष नि0गण ग्राम नरी थाना छाता मथुरा को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण उपरोक्त दि0 03.12.2019 से वांछित चल रहे थे। अभि0गण को आवश्यक कार्यवाही कर  जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभि0गण

1. मानपाल पुत्र शिवचरन उम्र करीब 34 वर्ष नि0 ग्राम नरी थाना छाता मथुरा

2. शिवचरन उर्फ शिब्बो पुत्र जुग्गी उम्र करीब 64 वर्ष नि0 ग्राम नरी थाना छाता मथुरा

वांछित अभियोग

मु0अ0सं0 338/2019 धारा 323/342/307/504/506 भा0द0वि0 थाना बरसाना मथुरा

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

1.प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह  थाना बरसाना जिला मथुरा

2. उ0नि0 यशपाल सिंह चौकी प्रभारी सहार थाना बरसाना मथुरा

3. उ0नि0 प्रवीण कुमार थाना बरसाना

4. है0का0 683 सादेश थाना बरसाना

5. का0 244 ओमवीर थाना बरसाना

6. का0 3073 पुष्पेन्द्र थाना बरसाना

7. का0 3074 विशेष कुमार थाना बरसाना

8. का0 376 प्रवीण थाना बरसाना

9. म0का0 3027 मीनू शर्मा थाना बरसाना

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर