जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिला कारागार का निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिला कारागार का निरीक्षण

मथुरा 23 दिसंबर 2021

आज दिनांक 23.12.2021 को सायं 03.45 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राजीव भारती, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अमित वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा जिला कारागार, मथुरा का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, जेल चिकित्सक डा० उपेन्द्र सोलंकी, जेलर श्री महाप्रकाश सिंह, डिप्टी जेलर श्री संदीप कुमार व श्री अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।

निरीक्षण दौरान जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 23.12.2021 को जिला कारागार मथुरा में 1865 बंदी निरूद्ध है, जिनमें से 1717 पुरुष बंदी, 69 महिला बंदी तथा 45 अल्पवयस्क बंदी, 22 पुरुष विदेशी बंदी, 12 महिला विदेशी बंदी है। महिला बैरक में कुछ महिला बंदियों के साथ उनके 05 बच्चे भी रह रहे हैं।

पाकशाला (रसोईघर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान एक बड़ी इलेक्ट्रोनिक मशीन द्वारा रोटियां सेकी जा रही थी। पाकशाला में साफ-सफाई पाई गई। जेल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि महिला एवं पुरुष बंदियों को आज प्रातः नाश्ते में चाय, पावरोटी व गुड़ दिया गया था तथा दोपहर के भोजन मे चावल, अरहर की दाल, आलू पालक की सब्जी दी गई है। सांयकाल के भोजन में रोटी, उर्द छिलका की दाल आलू गाजर बैंगन की मिक्स सब्जी दी जायेगी।

जिला कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान पाया गया कि इस चिकित्सालय में 50 बंदी मरीजो का ईलाज किया जा रहा है, जिनमें से 32 बंदियों को चिकित्सालय की बैरक में, 14 बंदियों को पृथक वास में तथा 04 बंदियों को बैरक संख्या-17(बी) में रखा गया है। सभी बंदी मरीजों से पृथक-पृथक वार्ता की गई व सभी के स्वास्थ व ईलाज के बारे में जेल चिकित्सक से जानकारी ली गई। जेल चिकित्सालय के समक्ष एक डेन्टल क्लीनिक है, जिसमें के. डी. डेन्टल कॉलेज मथुरा के चिकित्सकों की देखरेख में बंदी मरीजो का ईलाज किया जाता है। जिला कारागार में चिकित्सक द्वारा मानसिक रूप से पीड़ित बंदियों के ईलाज हेतु मनोचिकित्सक की आवश्यकता होना बताया गया, जिस सम्बंध में उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा महिला बैरक, लीगल एड क्लीनिक, पुस्तकालय, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, जेल एफ.एम. रेडियो केन्द्र, भारत पताका हथकरघा केन्द्र आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। बंदियों द्वारा खाने-पीने, रहने अथवा अन्य कोई समस्या होना नहीं बताया गया। बैरको व जेल परिसर में साफ-सफाई पाई गई। बंदियों से निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बंध में वार्ता की गई। कुछ बंदियों द्वारा निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की माँग की गई, जिस सम्बंध में जेल अधिकारियों को इन बंदियों के प्रार्थनापत्र अविलंब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण दौरान जिला कारागार में उपस्थित बंदियों से वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा बतायी गयी समस्याओं के समाधान हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी देखें 
19वीं बार मथुरा आए योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की जन विश्वास यात्रा का किया शुभारंभ

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर