"संविधान दिवस" के अवसर पर संविधान प्रस्तावना पाठ का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा | 26 नवंबर 2021 

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को "संविधान दिवस" के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री विवेक संगल की अध्यक्षता में प्रातः 10.15 बजे से केन्द्रीय कक्ष, जनपद न्यायालय, मथुरा में एक संगोष्ठी तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मथुरा डा० विदुषि सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा बताया गया कि हर भारतीय नागरिक के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर का दिन बेहद खास होता है। यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। यह संविधान ही है जो हमे एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहाँ संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियों भी याद दिलाते हैं।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्री विवेक संगल द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का महत्व बताया गया। उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया ।

तत्पश्चात् प्रातः 11.30 बजे से सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा की अध्यक्षता में जिला कारागार, मथुरा में संविधान दिवस के अवसर पर एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तथा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा० उपेन्द्र सोलंकी, डिप्टी जेलर श्री सन्दीप कुमार व श्री अनूप कुमार, जेल विजिटर श्री ताराचन्द एडवोकेट व श्री अरशद हुसैन रिजवी एडवोकेट सहित जेल बंदी उपस्थित रहे।

विधिक साक्षरता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा डा० भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जेल विजिटर श्री ताराचन्द एडवोकेट व श्री अरशद हुसैन रिजवी एडवोकेट द्वारा उपस्थित बंदियों को संविधान दिवस का महत्व बताते हुए कहा गया कि संविधान को तैयार करने में 02 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे। यह 26 नवम्बर 1949 को पूरा हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को यह संविधान लागू किया गया। जेल अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार द्वारा भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।

 

विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया। संविधान ही वह दस्तावेज है जिसमें वर्णित मौलिक अधिकारों के बल पर हम देश-प्रदेश के हर कोने में अपनी हर प्रकार की स्वतंत्रता का आनंद लेते हैं। किसी भी प्रकार का अन्याय होने पर यही मौलिक अधिकार हमारी ढाल बन जाते हैं। प्रत्येक भारतीय खुद को सौभाग्यशाली समझे कि उसे ऐसे मौलिक अधिकार मिले, जिससे वह अपने जीवन को बिना किसी डर भय के व्यतीत कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री सोनिका वर्मा तथा उपस्थित समस्त जेल अधिकारियों, कर्मचारियों व बंदीगणों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया।

 

विधिक साक्षरता शिविर के उपरान्त जिला कारागार, मथुरा का निरीक्षण किया गया। उपस्थित बंदियों से वार्ता की गई। बंदियों द्वारा बताया गया कि आज प्रातः नाश्ते में उन्हें चाय, दलिया व गुड दिया गया। दोपहर के भोजन में रोटी, उर्द छिलका व चना की दाल, आलू पालक की सब्जी तथा सांयकाल के भोजन में साबुत मसूर की दाल, आलू बैगन की सब्जी व रोटी दी जायेगी। जेल अस्पताल में बंदियों के ईलाज के सम्बंध में है जेल चिकित्सक डा० उपेन्द्र सोलंकी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोई बंदी कोविड-19 से पॉजिटिव अथवा डेंगू से पीडित नहीं है। बंदी मरीजों का इलाज उचित प्रकार से चिकित्सक की देखरेख में किया जा रहा है।

 

संविधान दिवस के अवसर पर आज 26 नवम्बर 2021 को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को प्रातः 11.00 बजे से महामहिम श्री राष्ट्रपति द्वारा संसद के केन्द्रीय कक्ष में शुभारम्भ किया गया, जिसका लाइव प्रसारण सूचना विभाग, मथुरा के माध्यम से दो एल.ई.डी वैन द्वारा जनपद न्यायालय परिसर तथा कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया, जिसको आने-जाने वाले व्यक्तियों द्वारा देखा गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर