गुरुभेंट में जिन्होंने पूरा गांव गाँव भेंट कर दिया, ऐसे आज के उत्सव नायक को बधाई!!! प्रस्तुति - श्रीधर चतुर्वेदी

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

बधाई.. मंगल बधाई..!!

आज कार्तिक(व्रज- मार्गशीर्ष) कृ.8..।

श्रीमत्प्रभुचरण श्रीगुसांईजी के द्वितीय पुत्ररत्न श्रीगोविन्दरायजी (श्रीराजाजी) के प्राकट्योत्सव 

(सं.1599) की हार्दिक-मंगल बधाई...!!!

साथ ही साथ...

तृतीय गृह के तृतीय तिलकायत... एवम्...राजीवलोचन श्रीबालकृष्णलालजी के पौत्र

गो. श्रीगिरिधरलालजी के प्राकट्योत्सव की... हार्दिक-मंगल बधाई...!!!

तृतीय गृह परंपरा में... आपश्री...आसोटियावाले श्रीगिरिधरजी के नाम से प्रसिद्ध हैं।

व्रजयात्रा करते हुए... मेवाड़ के महाराणा श्रीजगतसिंहजी ने...श्रीगोकुल में श्रीद्वारिकाधीश के तत्सुखात्मक सेवा-प्रकार... और...आपश्री के तेज-प्रताप-विद्वत्ता से प्रभावित होकर... आपसे श्रीअष्टाक्षर मंत्र की दीक्षा ग्रहण की... तथाच... गुरुभेंट में अपने राज्य का आसोटिया गाँव भेट किया...!!!

तब से लेकर... आज तक... मेवाड़ का राजपरिवार तृतीय गृह के आचार्यों का सेवक होता आया है...और... मेवाड़ के महाराणा के राज्याभिषेक के समय उनका राजतिलक तृतीय गृह के आचार्य ही करते रहे हैं...!!!

ऐसी गौरवमंडित परंपरा के सेवक होने का हमें भी गौरव प्राप्त है...यह हमारा परम सौभाग्य है...!!!

बार-बार दंडवत् प्रणाम... आजके उत्सवनायक के चरणकमलों में...!!!

प्रस्तुति - श्रीधर चतुर्वेदी पूर्व अधिकारी राजाधिराज ठाकुर श्री द्वारकाधीश जी महाराज मंदिर मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर