उत्तर प्रदेश, मथुरा : रेलवे चाइल्ड केयर के सफलतापूर्वक पूरे हुए 2 वर्ष

Subscribe






Share




  • National News

अमित तिवारी 

मथुरा 10 अक्टूबर 2020         

यतीम बच्चों को सहारा देने के नाम पर अनेक संस्था बढ़-चढ़कर अपना कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज से 2 वर्ष पूर्व चिराग सोसाइटी के माध्यम से रेलवे चाइल्ड लाइन के नाम से मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या एक पर बूथ बनाया गया।

इस संस्था के डायरेक्टर जफर आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई यह टीम ट्रेनों में चलने वाले अनाथ बच्चों व नशे के आदि बच्चों की देखभाल करती है। आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे नशे के आदी हो जाते हैं और अपना घर छोड़कर रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द ही घूमते रहते हैं।

ऐसे बच्चों की परवरिश पिछले 2 वर्षों से रेलवे चाइल्डलाइन करता आ रहा है आज 2 वर्ष पूर्ण होने पर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के वीआईपी मीटिंग हॉल एक मीटिंग आयोजित की गई।

इस मीटिंग में मथुरा जंक्शन के डायरेक्टर रवि प्रकाश ने संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य सुविधा दिलाने का वादा भी किया। इस मीटिंग में सोमेश कुमार मधुबाला हसन रनवीर सहमीम नेहा नीलू डीपीओ अनुराग रस्तोगी एस एस जी पी मीना आरपीएफ इंस्पेक्टर सीबी प्रसाद सीटीआई अशोक कैथवास महेश अग्रवाल बबीता आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर