आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्‍न विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु बैठक का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

प्रेस विज्ञप्ति 

मथुरा | 18 सितम्बर 2021 

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्‍न विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु बैठक का आयोजन 

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री विवेक संगल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.09.2021 दिन शनिवार को सुश्री सोनिका वर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय, मथुरा में दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्‍न विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बंध में किया गया। 

इस बैठक में श्री बलराम कुमार, जिला विकास अधिकारी, मथुरा तथा श्रीमती किरन चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मथुरा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त बैठक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्‍ली के निर्देशन में सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्थाओं आदि के सहयाग से कस्बे व गाँव तक विधिक सेवा गतिविधियों के सम्बंध में व्यापक जागरूकता फेलायी जाने हेतु, जन-सामान्य तक विधिक सहायता योजनाओं, कल्याणकारी शासकीय योजनाओं तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान किये जाने हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन किये जाने के लिए तथा विभिन्‍न माध्यमों से लोगो को जागरूक किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया।

उपस्थित अधिकारीगण द्वारा दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक जिले में आयोजित कार्यक्रम की सूची तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा को प्राप्त कराये जाने हेतु कहा गया। 

उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु पूर्ण सहयोग करने तथा विधिक सेवा कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु आश्वासन दिया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर