ब्रेकिंग न्यूज़, मथुरा : बंगाली घाट पर गंभीर हादसा टला

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 19 जनवरी 2021

मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र के बंगाली घाट इलाके में यमुना पर सोमवार को एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया।

बताया गया है कि धौली प्याऊ क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय युवक गौरव कि 3 दिन पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, जो कुछ दिन पूर्व ही अपने छोटे से परिवार के साथ भोपाल से मथुरा लौटा था। इसके बाद परिवार की अनेक महिलाएं शुद्धीकरण के लिए सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे आगरा होटल के सामने स्थित घाट पर गई थीं।

इसी दौरान मृत युवक गौरव की भाभी रूबी घाट पर जमी काई के कारण हो रही फिसलन से फिसलकर यमुना में गिर गई और डूबने लगीं। एक अन्य महिला ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो वह भी उनके साथ डूबने लगीं।

यह दृश्य देख अन्य महिलाएं घबरा गई उन्होंने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया लेकिन बचाव के लिए कोई नहीं आया। ऐसी स्थिति में अन्य महिलाओं ने स्वयं ही साहस बटोरकर अपनी साड़ी आदि डूबती महिलाओं को पकड़ाकर बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया।

शोकाकुल परिवार की ही एक महिला मधु मंदावत ने बताया कि बाद में मौके पर मौजूद नाविकों और पुरोहितों ने कहा कि यहां ऐसी स्थिति आए दिन उत्पन्न होती रहती है वह किसे-किसे बचाएं?

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर