उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोसी में वन प्राणी सप्ताह के पांचवें दिन छात्रों से कराई वन प्राणी प्रतियोगिता

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसीकलां (मथुरा) 5 अक्टूबर 2020

सोमवार को कस्बा कोसीकला के अरिहंत एकेडमी विद्यालय में वन विभाग के तत्वावधान में वन प्राणी सप्ताह के पांचवे दिन वन्य प्राणी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीव 3 दर्जन से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा आयोजित की गई।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में सजीव वन जीवों के चित्र छात्रों के द्वारा बड़े ही आकर्षक बनाये गए। करीब दो घंटे तक चली वन्य प्राणी ऑनलाइन प्रतियोगिता के संपन्न होने के बाद होनहार छात्रों को वन अधिकारियों के माध्यम से वन रेंजर अधिकारी मेघराज शर्मा ने प्रथम दुतीय, एवं तृतीय स्थान का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। वही सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह को लेकर सप्ताह के सातों दिन अलग अलग कार्यक्रम अलग अलग स्थानों पर किये जाते है। जिसमें कस्बे के लोग एवं राजनैतिक पार्टी के लोग भी अपनी सहभागिता कर वन विभाग के कार्यक्रम की सराहना करते है। जिससे आने वाली पीढ़ी को वन विभाग के कार्यक्रमों से प्रेरणा मिल सके।

वन्य प्राणी प्रतियोगिता में अरिहंत एकेडमी के प्रबंधक प्रसून जैन प्रधानाचार्या नेहा जैन, एवं वन रेंजर अधिकारी मेघराज शर्मा, वन उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित सभी लोगो ने प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर