उत्तर प्रदेश, आगरा : जुए की गद्दियों पर छापामारी और सट्टा जारी

Subscribe






Share




  • States News

एमडी खान

आगरा 30 अगस्त 2020

एसएसपी को जिले की, सीओ को सर्किल, इंस्पेक्टर को थाना, दरोगा को चौकी क्षेत्र और सिपाही को गली, मौहल्ला(बीट) की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को अपनी हैसियत के अनुसार जिम्मेदारी से काम करना होता है।

हरेक की जबावदेही तय है। लूट, चोरी, मर्डर आदि अपराध अचानक होते हैं। लेकिन जुआ, सट्टा या अवैध शराब का काम चोरी-छिपे नहीं किये जा सकते हैं। पुलिस तक खबर पहुंच जाती है। इसके बाद भी यह गलत गतिविधि धड़ल्ले से हो रही है। 

एसएसपी के आदेश पर शहर में जुए की गद्दियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। लेकिन शहर में दिल्ली का सट्टा जोरों पर है। पुलिस का निचला महकमा चंद रुपयों की खातिर धृतराष्टÑ बना हुआ है। पब्लिक पुलिस पर भरोसा न कर समाजसेवियों के द्वारा सूचना आगे कर रही है।

अगर पुलिस मित्र के रूप में काम करे तो उन्हे भी सूचना मिल सकती है। शिकायतकर्ता पुलिस और सटोरियों से इस कदर भयभीत हैं कि वह अपना नाम उजागर न करने की बात कहते हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर