बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो देशभर में वायरल

Subscribe






Share




  • National News

बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो देशभर में वायरल

योगेश खत्री टीटीआई न्यूज़

नई दिल्ली 4 जुलाई 2022

बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी के एक कोचिंग टीचर ने 5 वर्षीय एक बच्चे की इस कदर पिटाई की कि उसने बेरहमी की तमाम हदें पार कर दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पटना के धनरूआ थाने की पुलिस गत दिवस हरकत में आई।

वीडियो वीर ओरयारा के जया कोचिंग संस्थान का बताया गया है। एएसपी मसौढ़ी अनुमंडल वैभव शर्मा के अनुसार कोचिंग संचालक की पहचान कर ली गई है। उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है‌।

बच्चों की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं और तमाम चैनल अपनी टीआरपी बटोरने के लिए उन्हें चलाते रहते हैं। लेकिन टीटीआई न्यूज ऐसा नहीं करता क्योंकि वास्तव में ऐसे वीडियो हर खास-ओ-आम के मन मस्तिष्क पर एक बेवजह का बुरा असर डालते हैं। इसलिए हम इस वीडियो को यह नहीं दिखा रहे हैं। लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके बारे में थोड़ा सा जरूर बता रहे हैं, क्लास रूम में जिसके बीच में युवा उम्र का कोचिंग टीचर अपने आगे 5 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटता साफ नजर आ रहा है, दोनों और बच्चों की बेंच लगी हुई हैं जिन पर करीब आधा दर्जन बच्चे बैठे हैं। लेकिन अफसोस जनक और विचारणीय बिंदु यह है कि बच्चे क्यों इस दौरान शांत रहे? आजकल के बच्चे तो काफी अलर्ट हैं, वह किसी भी घटना दुर्घटना को जल्द देख समझ लेते हैं और जो रोल अपना समझते हैं, वो प्ले करते हैं। लेकिन इस वीडियो में यही बात देखने में आ रही है कि जो टीचर है वह बेरहमी से बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है और सारी तो नहीं तो लेकिन काफी हदें लांघ रहा है, जिसका कड़े से कड़ा दण्ड उसे अवश्य मिलना चाहिए क्योंकि वह तो शिक्षक है, उसके इस कृत्य से किसी को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती। इसलिए हमने उसे नहीं दिखाया। शिक्षक बच्चे को लाठी से पीटता है और ऐसा भी लगता है कि जैसे वह और अधिक क्रूरता करने वाला है क्योंकि उसके हाथ में जो लाठी जैसी नजर आ रही है अस्पष्ट वीडियो होने की वजह नुकीली नजर आ रही है और ऐसा लगता है जैसे वह कुछ और कर दे। इसके अलावा वह लात-घूंसों और थप्पड़ों से भी बच्चे को पीटता है। आसपास के बच्चे यह देख रहे हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है, जैसे वह सहमे-सहमे से कोई फिल्म देख रहे हैं। वे कुछ कर नहीं रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वह यह सोच रहे हों कि इसमें बीच में पड़ने पर कहीं टीचर उन्हीं के साथ यह सब कुछ न करने लग जाए। लेकिन फिर भी यह घटना चिंतनीय है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।

यह भी देखें

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर