दोपहर बाद हुई 2 घंटे की बारिश से मध्य रात तक जाम रही कान्हा की नगरी

Subscribe






Share




  • States News

दोपहर बाद हुई 2 घंटे की बारिश से मध्य रात तक जाम रही कान्हा की नगरी

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 1 सितंबर 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जैसा हर बार होता आया है, वैसा ही इस बार ही हुआ है. जन्माष्टमी के अगली सुबह नंदोत्सव के दिन शहर की सफाई व्यवस्था आखिरकार धराशाई हो ही गई. यह मथुरा के डोरी बाजार इलाके की कुशक गली के आगे के इस दृश्य से स्पष्ट परिलक्षित है. नंदोत्सव की सुबह शहर का यह नजारा था. हालांकि नगर निगम के कर्मचारियों ने स्वयं को बड़ी शिद्दत के साथ मैदान में उतारा था. लेकिन क्या करें वह भी तो इंसान ही हैं, मेहनत करने के बाद होती थकान भी है. इसलिए बहुत बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं की वजह से उत्पन्न हुई भारी गंदगी, कूड़ा-करकट, दोना-पत्तल, पॉलिथीन आदि से नाले-नालियों का जाम होना स्वाभाविक था और उन्हें निकालना शायद नगर निगम के बस की बात नहीं थी. इसलिए कान्हा जी की इस नगरी में नंदोत्सव की शाम जोरदार बारिश हुई, जिसमें सारी गंदगी स्वत: ही बह निकली. यह सफाई कर्मियों के थके होने का ही परिणाम था कि दोपहर बाद की करीब 2 घंटे की बारिश से हुए भारी जलभराव से मध्य रात तक शहर जहां का तहां जाम था. हम इसे बारिश नहीं प्रभु की लीला कहेंगे. इसलिए इस बारिश से उत्पन्न हुए हालातों के बारे में कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि प्रभु की लीला के बारे में भला कोई कह भी क्या सकता है? आप ही बताईए कोई कह भी सकता है क्या? ऐसे लीलाधर की लीलाओं के बारे में, जो तो व्दापर से लेकर आज तक लीलाएं रचा रहा है और जो लीला तब रचाई थी, वही लीला अपने जन्मोत्सव पर वह हर बार दिखाता है. कैसे कह दूं प्रभु, तू नजर नहीं आता?

उल्लेखनीय है कि आज से 5247 वर्ष पूर्व जब तीन लोक से न्यारी इस मथुरा नगरी में भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हुआ था, तब भी घनघोर बारिश हुई थी और लगभग हर वर्ष यही क्रम यहां दोहराया जाता है.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर