ब्रेकिंग न्यूज़ किशोर की हत्या का खुलासा, गिरफ्तार हत्या अभियुक्त का सनसनीखेज कुबूलनामा

Subscribe






Share




  • States News

श्वेतांक टीटीआई न्यूज़

मथुरा 2 अक्टूबर 2021

मथुरा पुलिस ने पिछले दिनों रिफाइनरी के बाद गांव के जंगलों में की गई किशोर की हत्या का खुलासा कर दिया है इस मामले में गिरफ्तार युवक मनोज ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज कुबूलनामा किया है।

थाना रिफाइनरी पुलिस, स्वाट, एसओजी व सर्विलास सेल टीमों द्वारा किशोर की हत्या की घटना का सफल अनावरण किया गया है। विगत दिवस 29.09.2021 को अपहृत बालक की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का विवरण:- दिनांक 29/09/2021 को गांव बाद थाना क्षेत्र रिफाइनरी से समय करीब 11.00 बजे अगवा बालक के सम्बन्ध में थाना रिफाइनरी पर मु0अ0सं0 378/21 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। अगवा बालक (उम्र 14 वर्ष) का शव दिनांक 30/09/2021 को रिफाइनरी के बाद क्षेत्र में बीएसएफ बटालियन के पास जंगल में नग्न अवस्था में मिला था। उपरोक्त घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के पर्यवेक्षण में कुल 5 टीमें लगाई गईं। टीमों द्वारा लगातार जमीनी अभिसूचनाओं का संकलन किया गया तथा गांव व आसपास के सभी CCTV कैमरों को चैक किया गया, जिसके फलस्वरूप दिनांक 02.10.2021 को इस घटना में संलिप्त अभियुक्त मनोज पुत्र लाखन सिंह गांव बाद थाना रिफाइनरी मथुरा को बाद गांव में गैस गोदाम अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त ने बताया कि मैं शराब व भांग का नशा करता हूँ। मेरी शादी हो चुकी है तथा मेरी पत्नी मुझे छोड़कर झगड़ा करके अपने मायके जा चुकी है। मैं कई  बार अपने घर से सामान चुराकर अपनी नशे की आदतों को पूरा करता हूँ। मैंने अपने गांव के किशोर (काल्पनिक नाम) जो मेरे से छोटा था (उम्र करीब 14 वर्ष) से दोस्ती कर ली और उसे एक दो बार पूर्व में भी चाऊमीन और पेटीज खिलाने के बहाने से गांव के बाहर अस्पताल के पास खण्डहर में ले जाता रहा था। दिनांक 29/09/2021 को सुबह 10.45 बजे के आसपास वह मुझे गांव के चौक में मिला, मेरे मन में उसके प्रति बुरे भाव आए। इसी योजना के तहत मैंने उसको 100 रुपये देकर कहा कि तू चाऊमीन और पेटीज लेकर मिलना। मैं अस्पताल के पास खण्डहर पर पहुंच रहा हूँ। वह मेरे पास आ गया, वहां चाऊमीन, पेटीज खाने के बाद मैं उसे बहाने से बबूल के घने जंगल में ले गया तथा वहां अपनी योजना के तहत उसे मोबाइल में अश्लील/पोर्न वीडियो दिखाई और मैंने उससे बुरा काम करने के लिए कहा। उसने मुझे मना कर दिया। मैंने उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। वो चिल्लाने लगा और कहने लगा कि मैं घर जाके सारी बात बताऊंगा। तभी मैंने उसके सिर पर पत्थर से प्रहार किया वो गिर गया। फिर मैंने गलत काम करने के लिए उसके कपड़े उतारे, वो तड़प रहा था। गलत काम में असफल होने पर मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। मैं वहां से उसका मोबाइल लेकर भाग आया तथा मोबाइल को अस्पताल के पास खाली जगह में मिट्टी में दबा दिया। फिर उसके बाद वापस जाके मैंने शराब पी और रात में शोर मचने पर कि बच्चा गायब है, रात भर मैं साथ में ढुंढ़वाता रहा। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-

मनोज पुत्र लाखन सिंह गांव बाद थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष  । 

बरामदगी का विवरण:-

1. मृतक का मोबाइल फोन

2. हत्या में प्रयुक्त पत्थर

3. चाऊमीन व पेटीज के खाली दोनें, पालीथिन व सॉंस का खाली रैपर । 

गिरफ्तार करने वाली टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा । 

2. प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना हाईवे मथुरा ।  

3. प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह थाना फरह मथुरा । 

4. प्रभारी स्वाट निरीक्षक रवि त्यागी जनपद मथुरा मय टीम । 

5. उ0नि0 धीरज गौतम एसओजी प्रभारी मथुरा । 6. उ0नि0 राकेश कुमार यादव चौकी प्रभारी बाद थाना रिफाइनरी । 

7.उ0नि0 रोहित कुमार चौकी प्रभारी मंडी थाना हाईवे मथुरा ।  

8. व0उ0नि0 मनोज भाटी थाना रिफाइनरी मथुरा । 

9. उ0नि0 मोहित कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा । 

10. उ0नि0 हरेन्द्र कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा । 11. उ0नि0 बाबू सिंह  थाना रिफाइनरी मथुरा  । 

12. है0का0 जिनेन्द्र थाना हाईवे मथुरा । 

13. है0का0 197 जितेन्द्र कुमार, है0का0 563 वेद प्रकाश,का0 1443 पंकज त्यागी, का0 936 मोहित खान, का0 888 गौरव सिंह, का0 885 दीपक कुमार व का0 888 गौरव सिंह थाना रिफानरी मथुरा । 

14. है0का0 हरवीर, है0का0 राघवेन्द्र, का0 गोपाल, का0 सुमित, सर्विलास शाखा मथुरा । 

15. है0का0 नरेन्द्र कुमार, है0का0 श्री चन्द्र, है0का0 मनोज कुमार, है0का0 विशाल गौतम, है0का0 विजेन्द्र कुमार,

      का0 सौरभ दुबे, का0 सोनू भाटी व चालक का0 सुदेश कुमार – स्वाट टीम सदस्य । 

16. है0का0 प्रमोद कुमार, है0का0 हरजेन्द्र कुमार, का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 अभिजीत, का0 रोहित जनवेदा, 

का0 अभिनय यादव, का0 दीपक पचौरी, चालक का0 प्रदीप कुमार - एसओजी टीम सदस्य ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर