2 पेटी अवैध शराब समेत दो लोग गिरफ्तार, कार जब्त

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 16 जनवरी 2023 

जनपद की थाना माँट पुलिस द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर चैंकिग के दौरान दो अभियुक्तगण को मय वाहन आई- 20 संख्या BR01CG9366 में लदी 20 पेटी अवैध गैर प्रान्त शराब (कीमत करीब एक लाख रुपये) के सहित गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु दिये गये। आदेश-निर्देशों के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक मांट के नेतृत्व में उ0नि0 रजत दुबे व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे नोएडा से आगरा की तरफ LHS साईड मथुरा की तरफ आने वाले संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चैकिंग के दौरान दिनांक 16.01.23 को मुखविर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस-वे मांट टोल से करीब 50 मीटर पहले एक वाहन आई- 20 कार संख्या BR01CG9366 में भरी 20 पेटी अवैध गैर प्रान्त शराब के दो अभियुक्तगण 1 अभिषेक तिवारी पुत्र रामबाबू तिवारी नि0 राधाउर सुरसंद सीतामढी बिहार 2 राहुल कुमार पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी केतात थाना रेहला जिला पलामू झारखंड को गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना मांट जनपद मथुरा पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त बरामदा माल की कीमत करीब 1,00,000 ( एक लाख रुपये ) है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता

1 अभिषेक तिवारी पुत्र रामबाबू तिवारी नि0 राधाउर सुरसंद सीतामढी बिहार ।

2 राहुल कुमार पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी केतात थाना रेहला  जिला पलामू झारखंड।

अभियुक्तगण से बरामदगी

01- 20 पेटी अवैध गैर प्रान्त विदेशी शराब (कीमत लगभग एक लाख रुपये)।

02- आई- 20 कार संख्या BR01CG9366 ।

पंजीकृत अभियोग

1. अ0सं0 13/23 धारा 60(1)/63/72 आवकारी अधिनियम थाना मांट । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

01- प्र0नि0 प्रदीप कुमार सिंह थाना मांट मथुरा।

02- गौरव मिश्रा आबकारी निरीक्षक मथुरा। 

03- उ0नि0 श्री रजत दूवे चौकी प्रभारी मांट टोल थाना मांट मथुरा।

04- प्र0अ0सि0 इन्द्रपाल सिंह आबकारी विभाग मथुरा । 

05- आ0सि0 प्रमोद पाठक आबकारी विभाग मथुरा। 

06- का0 1510 कुलदीप कुमार थाना मांट मथुरा। 

07- का0 1012 आशुतोष भदौरिया थाना मांट मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर