भक्ति मार्ग पर चलने वाला कभी नहीं मरता

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (24-10-2020)

वृन्दावन स्थित केशव धाम में नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत के सप्तम दिवस के मौके पर प्रदीप कुमार महाप्रबन्धक बीएसएनएल व सांसद प्रतिनिधि मथुरा जनार्दन शर्मा  ने  सपरिवार विधि विधान से भागवत जी का पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात व्यास पीठ पर विराजमान देवी हेमलता शास्त्री ने श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा की भक्ति मार्ग पर चलने वाला कुछ ऐसा कर जाता है कि वह कभी नहीं मरता। धर्मग्रंथों के अनुसार भाग्यहीन है वह व्यक्ति, जो मरते समय कुछ साथ नहीं ले जाता है। ईश्वर की भक्ति में लगे भक्त को इस तरह की चिंता नहीं रहती। वैसे भी गुरु-मत, संत-मत और शास्त्र-मत के अनुसार जीवन को सुव्यवस्थित रूप से ढालने वाला ही अपने साथ कुछ ले जाता है। अधिकांश लोग इस गूढ़ ज्ञान को न जानने के कारण अपनी जीवन व्यथा ही गुजार देते हैं। ऐसा व्यक्ति अपने साथ परोपकार ले जाता है। मानव की पहचान प्यार, सद्भाव, परोपकार, शांति और वंचितों की मदद करने आदि गुणों से होती है। अपनी इसी पहचान को खोने वाला मानव पशु तुल्य है। संतों, महापुरुषों, गुरुजनों की सच्ची व सबसे बड़ी सेवा यह नहीं की धन, पुष्पहार अर्पित कर उनकी आरती उतारें, बल्कि उनकी सच्ची व सबसे बड़ी सेवा तो उनके उपदेशों को अपने जीवन में उतारने की है और उनके बताए रास्ते पर चलने की है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी श्याम सिंह अहेरिया, महापौर मुकेश आर्य बंधु, सीओ जितेंद्र कुमार, निदेशक केशव धाम ललित, प्रान्त संगठन मंत्री संस्कृत भारती श्रवण कुमार, जिला प्रचारक वृन्दावन मनोज, जिला कार्यवाह अरुण, नगर प्रचारक अनिल, नगर कार्यवाह संजय, यतेंद्र प्रताप सिंह, विजय राघव और महेश समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर