BREAKING NEWS MATHURA किस गैंगस्टर की सम्पत्ति की गई जब्त

Subscribe






Share




  • National News

थाना बरसाना, मथुरा

गैंगस्टर रमेश पुत्र चेतराम निवासी भडोखर थाना बरसाना मथुरा के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही।

 

अभियुक्त रमेश पुत्र चेतराम निवासी भडोखर थाना बरसाना मथुरा वर्ष 2022 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है। 

अभियुक्त रमेश के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, अवैध असलहा रखने जैसे संगीन धाराओं में 04 अभियोग अभियोग पंजीकृत है। 

 

अभियुक्त की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण -

ग्राम भडौखर में अपनी पुस्तैनी जमीन पर (आबादी की जमीन) खसरा संख्या 192 में रकवा 7.697 है0 में आशिंक रकवा 150 वर्ग गज में नवनिर्मित दो मंजिला पक्का मकान जिसकी कुल कीमत 38,32,000/- रुपये है।

 

अभियुक्त द्वारा कारित अपराध से उसके द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति,  जिसकी कीमत लगभग 38,32,000/- रुपये है को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

 

मीडिया सेल

मथुरा पुलिस

यह भी देखें-

shahidon ka शत-शत Naman

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर