उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में बैरिक में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

Subscribe






Share




  • National News

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम।

प्रतापगढ़ 25 सिंतबर 2020

जिले की लालगंज कोतवाली में शुक्रवार को कोतवाली में तैनात सिपाही ने कारबाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालाकि सिपाही ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की अथवा घटना कुछ और है। इस बावत जिले के एसपी समेत पुलिस के आला अफसर देर रात तक जांच पड़ताल में जुटे बताए गए।

एसपी अनुराग आर्य तथा एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी व एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी भी लावलश्कर के साथ कोतवाली पहुंच गए। गाजीपुर जिले के खरौना खानपुर गांव के आशुतोष यादव(24) 2018 बैच का आरक्षी था। ट्रेनिंग के बाद आशुतोष की पोस्टिंग प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली में हुई थी। हालही में मृतक आरक्षी अवकाश लेकर घर गया था और कुछ दिनों पहले ही वापस लौटा था। शुक्रवार को उसकी ड्यूटी कोतवाल राकेश भारती के साथ हमराह में लगी थी। सुबह करीब ग्यारह बजे कोतवाल गस्त पर निकलने को तैयार हुए तो आशुतोष का पता नही चला। फिलहाल कोतवाल अन्य आरक्षियों को लेकर कहीं चले गए। सायं बेला में कोतवाल ने फिर हमराह में लगे सिपाही आशुतोष की खोज खबर शुरू कराई तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद पुलिस कर्मी बैरिक की तरफ गए तो बैरिक में तीसरे मंजिल की छत पर सिपाही लहूलुहान मृत मिला। सिपाही को मृत अवस्था में देख कोतवाली में चीख मच गई। आनन फानन में सीओ जगमोहन यादव तथा कोतवाल तथा थाने के कई दरोगा व सिपाही बैरिक पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही जिले के एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए। इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दिनेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने कोतवाल तथा पुलिस कर्मियों से सिपाही की मौत का कारण जानने का प्रयास किया। हालाकि सिपाही की मौत पर अभी कोई कारण सामने नही आ सका है। यह दुर्योग ही रहा कि मृत सिपाही आशुतोष की लालगंज में पहली पोस्टिंग उसकी सर्विस की आखिरी पोस्टिंग बन गई। देर रात मृतक सिपाही के घर भी हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस द्वारा भेजवाई गई। कोतवाली में इस बात की चर्चा भी रही कि आखिर सिपाही आशुतोष जब हमराह ड्यूटी पर नही गया तो उसके पास कैसे कारबाइन मौजूद रह गई। पुलिस नियमों के मुताबिक आरक्षी के थाने से वापसी पर उसका शस्त्र मालखाने में जमा कराया जाता है। मृतक आशुतोष अभी अविवाहित है। वहीं कोतवाली की बैरिक में सिपाही की आत्महत्या की खबर नगर में भी जंगल में आग की तरह फैल गई। कोतवाली गेट पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी बताई गई। लोगों के मुताबिक लालगंज कोतवाली के इतिहास में पहली बार सिपाही के द्वारा आत्महत्या की घटना घटित बताई जाती है। सवाल यह है कि सिपाही आशुतोष ने आत्महत्या पारिवारिक कारणों से अथवा फिर किन्ही विभागीय कारणों से यह भी गम्भीर जांच का विषय है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर