श्रीमद्भागवत में भगवान का प्राकट्योत्सव

Subscribe






Share




  • States News

वृन्दावन 26 फरवरी 2021

ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बामन भगवान का प्राकट्य उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

कार्ष्णि नागेन्द्र जी महाराज ने कहा रामचरित्र मानस हमें जीना सिखाती है और भागवत हमें मरना सिखाती है कि हम इस दुनिया से जाएं तो कैसे जाएं हमारा मरना मरना नहीं उस परमात्मा से मिलना हो जाए परमात्मा की कृपा के लिए गुरु का जीवन में आना अत्यंत आवश्यक है जिस पर गुरु की कृपा हुई है उस पर परमात्मा ने कृपा अवश्य की है।

परीक्षित को सुखदेव जी जैसे गुरु मिले तो परीक्षित धन्य हो गए पर 7 दिन में ही गुरु की कृपा से मोक्ष को प्राप्त कर लिए ध्रुव चरित्र अजामिल उपाख्यान भरत जी की कथा समुद्र मंथन अंत में बामन भगवान की कथा मैं बामन भगवान की दिव्य झांकी के द्वारा बामन भगवान का उत्सव पूजन आरती के साथ संपन्न हुआ।

आनंद बल्लभ गोस्वामी जी ने कहा कथा उत्तम है और उत्तम अधिकारी से प्राप्त होनी चाहिए अधिकारी वक्ता अगर भागवत कथा करने वाला मिल जाए।

इससे बड़ी परम सौभाग्य की बात और क्या होगी कथा के मुख्य यजमान नंदलाल कुमावत जयपुर से आकर कल्पवास कर कथा में आगंतुक अतिथियों का पूजन भागवत पूजन करते हुए आनंदित हो रहे हैं।

इस दौरान विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, बिहारी लाल शास्त्री, आदित्य शर्मा, मनु गौड़, नीरज गौड़, चीनू शर्मा, मीनाक्षी गौड़, रामदत्त गौड़ आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर