विहिप ने सिंधी समाज के रामचंद्र खत्री को किया सम्मानित

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 08 अक्टूबर 2023

अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र खत्री का सिंधी समाज में सनातन संस्कृति का झंडा बुलंद करने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया है।

पंचायत के प्रदेश मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि विभिन्न स्थानों से होती हुई शौर्य जागरण यात्रा के मथुरा आगमन पर यात्रा पड़ाव स्थल चित्रकूट मसानी रहा, जहां सनातन संस्कृति को बचाने पर चर्चा हुई, वहीं अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बताने में मुख्य भूमिका निभाने वाले समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में अखिल भारत लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय सचिव रामचंद्र खत्री का विश्व हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष अमित जैन द्वारा पटुका पहनाकर एवं मथुरा ग्रामीण अध्यक्ष विनोद राघव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस मौके पर विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने सिंधी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी मातृभूमि छुटने के बाद भी सिंधी समाज ने अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

रामचंद्र खत्री ने मिले सम्मान का श्रेय वरूणावतार भगवान झूलेलाल और स्वामी लीलशाह महाराज को देते हुए विहिप का आभार व्यक्त किया।

रामचंद्र खत्री को सिंधीयत के लिए मिले सम्मान पर लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, प्रदेश अध्यक्ष नारायणदास पारवानी, जिलाध्यक्ष जीवतराम चंदानी, बसंतलाल मंगलानी, झामनदास नाथानी, जितेंद्र लालवानी, कंहैयालाल भाईजी, अशोक अंदानी, चंदनलाल आडवानी, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

- किशोर इसरानी

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर