Breaking News मथुरा के गोविंद नगर और सदर बाजार सहित आधा दर्जन थानों के प्रभारी बदले TTI News

Subscribe






Share




  • States News

Breaking News मथुरा के गोविंद नगर और सदर बाजार सहित आधा दर्जन थानों के प्रभारी बदले TTI News

 

योगेश खत्री 

राकेश पचौरी 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 9 दिसंबर 2020

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से एक उपनिरीक्षक और सात निरीक्षकों के तबादले किए हैं, जिनमें थाना गोविंद नगर, थाना सदर बाजार, थाना जमुनापार, थाना महावन, थाना बलदेव और थाना मगोर्रा के प्रभारी शामिल हैं।

श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के क्षेत्राधिकार वाले थाना गोविंद नगर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार को स्थानांतरित करते हुए थाना मगोर्रा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पूरे लॉकडाउन की अवधि में जनपद के सबसे संवेदनशील इलाके का उन्होंने अच्छा प्रतिरक्षण किया और शांति व्यवस्था को बनाए रखा।

थाना जमुनापार के प्रभारी निरीक्षक के रूप में अपनी कर्मठ कार्यशैली का परिचय दे रहे इंस्पेक्टर एमपी चतुर्वेदी को कप्तान ने थाना गोविंद नगर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।

आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव को थाना जमुनापार का चार्ज दिया गया है।

थाना मगोर्रा के प्रभारी निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लाते हुए सदर बाजार थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला एवं सत्र न्यायालय और जनपद मुख्यालय सहित अधिकांश जनपदीय सरकारी कार्यालय और जिले के प्रमुख अधिकारियों के आवास थाना सदर बाजार क्षेत्र में ही आते हैं।

इसके अलावा थाना महावन के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को बलदेव थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। बलदेव बृज के राजा की दाऊजी महाराज की नगरी है, जहां स्थित उनके मंदिर में वर्ष पर्यंत देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है।

थाना हाईवे में तैनात उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष महावन का चार्ज दिया गया है।

थाना बलदेव के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार तोमर को उनके पद से स्थानांतरित करते हुए उन्हें जनपद के एक अन्य अहम थाने कोसीकलां के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है।

पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अमित कुमार बेनीवाल को मथुरा की अहम शहर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक अपराध नियुक्त किया गया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर