जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है : प्रदीप माथुर

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 28 नवंबर 2020

आज जिला कांग्रेस और महानगर कांग्रेस मथुरा ने संयुक्त रुप से केद्र सरकार के द्वारा लाये गये तीनों कृषि बिल वापिस लेने के लिए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन मथुरा प्रशासन को सौंपा गया। 

आज दिनांक 28-11-2020 को जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा और महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन किसान विरोधी बिलों को अविलंब वापिस लेने की मांग की गई है। 

इस अवसर पर कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता एवं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के अलावा जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार दुबारा बड़े उद्योगपतियों के हित में यह नया कृषि बिल पारित किये हैं, इन बिलों के माध्यम से कारपोरेट खेती को बढ़ावा अप्रत्यक्ष रुप से दिया जा रहा है। न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण व्यवस्था खत्म कर दी गयी है। किसान हको की बात भाजपा कि मोदी सरकार को सुननी ही पड़ेगी, कृषकों के ऊपर पराली जलाये जाने पर पुलिस एफआईआर वापिस ली जाये, मोदी सरकार के नये कृषि बिल से किसान बर्बाद हो जायेगा। इन कृषि बिलों से जमाखोरी बढ़ेगी। लेकिन मोदी सरकार किसानो कि बात ही सुनने को तैयार नही है, किसानों के ऊपर हो रहे घोर अत्याचार उत्पीड़न का कांग्रेस विरोध करती है। सरकार इस किसान विरोधी कृषि कानून को वापिस ले। मोदी जी को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है। सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती।किसानो के ऊपर आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल करके किसान आदोलंन को दबाने का काम निंदनीय है। 

मोदी सरकार को किसानों की माँगें माननी ही होंगी और काले कृषि क़ानून वापस लेने ही होंगे। 

इस दौरान प्रमुख रुप से सर्व मुकेश धनगर, भूरी सिह जायस, मोहन सिह, विनेश सनवाल वाल्मीकि, विनोद शर्मा, चौधरी मोहन सिह, यतेंद्र मुकद्दम, कीर्ति कौशिक, प्रवीण भाष्कर तपेश गौतम, प्रवीण ठाकुर, डा. दीपक अग्रवाल, सुनील उपाध्याय, प्रकाश शर्मा, महेश चौबे, विपुल पाठक, गौरव सिह, आदेश उपाध्याय, सिम्मी बेगम, राहुल अरोड़ा अनूप गुप्ता, सलमान कुरैशी अनूप श्रीवास्तव, चंद्रमोहन जायसवाल, सुशील सागर, अजय कुमार, रूपेश धनगर, राहुल चतुर्वेदी, राजकुमार, नीरज वाल्मीकि, अरुण शर्मा, शैलेद्र चौघरी, निखिल वाल्मीकि, इंद्रजीत गौतम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर