झूलेलाल जयंती का संदेश देने को निकाली आमंत्रण यात्रा

Subscribe






Share




  • States News

राम खत्री/किशोर इसरानी

मथुरा 08 अप्रैल 2024

सर पर भगवान झूलेलाल के फोटो की टोपी और झंडियां लिए, सफेद रंग के ड्रेसकोड के साथ जिलेभर के तमाम सिंधीजन संगठित होकर अपने टूव्हीलर वाहनों पर आयोलाल झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए दिखे। इस वाहन रैली में सिंधी समाज की एकता स्पष्ट नजर आयी।

मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि वरूणावतार झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में सिंधीजनों का उत्साह चरम पर है। झूलेलाल जयंती की तैयारियां गति पकड़ चुकी हैं। आयोजन में समाज की अधिक से अधिक सहभागिता हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को सिंधी जनरल पंचायत द्वारा नगर में आमंत्रण यात्रा निकाली गई।

पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत मथुरा द्वारा सिंधी उत्सव पखवाड़ा चलाया जा रहा है, इसी क्रम में 10 अप्रैल को होने वाले चेटीचंड पर्व झूलेलाल जयंती के लिए आमंत्रण देने हेतु एक वाहन रैली सोमवार को सुबह 8 बजे कृष्णा नगर पुलिस चौकी मुकुंद रिसोर्ट से शुरू हुई, जिसमें सिंधी समाज के सभी संगठनों की महिलाएं एवं पुरूष, सफेद ड्रेसकोड में भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए बड़े अनुशासित ढंग से आते - जाते हुए राहगीरों को नवसंवत्सर की अग्रीम शुभकामनाएं देते हुए अपने अपने दो पहिया वाहनों पर निकले।

पंचायत अध्यक्ष नारायणदास लखवानी और मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री द्वारा आमंत्रण यात्रा के माध्यम से अपील की गई कि सभी सजातीय सिंधीजन झूलेलाल जयंती पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शिरकत करें। इस यात्रा के जरिए समाज की एकता का भव्य संदेश दिया गया। इसमें युवाओं का जोश देखते ही बनता था, वहीं महिलाओं में भी अद्भुत उत्साह देखा गया।

वाहन रैली का कोतवाली रोड पर मुन्ना मेठवानी और गोविंद एवं ललित नाथानी द्वारा तथा जवाहर हाट पर भारतीय सिंधु सभा के सुनील पंजवानी, तुलसीदास गंगवानी, भगवान दास बेबू , पीतम रोहिडा, अशोक डाबरा द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। टूव्हीलर रैली कृष्णा नगर, भूतेश्वर, डीग गेट, दरेसी रोड, भरतपुर गेट, कोतवाली रोड, होली गेट होती हुई विकास बाजार पर समाप्त हुई।

इसमें सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायण दास लखवानी, मुख्य संयोजक रामचंद्र खत्री, महामंत्री बसंत मंगलानी, गुरूमुखदास गंगवानी, जितेन्द्र लालवानी, झामनदास नाथानी, अशोक अंदानी, सुन्दरलाल खत्री, रमेश नाथानी, सुनील पंजवानी, गिरधारीलाल नाथानी, तरूण लखवानी तथा गीता नाथानी, अनिता चावला ऐडवोकेट, मनीषा अंदानी, भारती केवलानी, कोमल नाथानी, कोकल भाटिया, तनुजा मनसुखानी, हेमा गंगवानी सहित तमाम महिलाएं एवं युवा शामिल रहे।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर