आतंकवाद के खिलाफ मथुरा बंद में सहयोग के लिए आभार

Subscribe






Share




  • National News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 01 मई 2025

आज विश्व हिन्दू परिषद, एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों,व्यापारिक संगठनों के आवाहन पर मथुरा नगर के नागरिकों ने पूर्ण रूप से मथुरा बंद रखकर यह संदेश दिया है कि, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ भारत का हर नागरिक हैं।
मथुरा बंद का पूर्ण समर्थन किए जाने पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू परिषद मठ मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक महन्त कान्तानाथ चतुर्वेदी ने सभी मथुरा वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि, आतंकवाद मानवता के खिलाफ है, भारत ने सदैव विश्व बंधुत्व की भावना के साथ मानव मात्र के साथ व्यवहार किया,इसी कारण भारत आज भी विश्व गुरु है, लेकिन आसुरी शक्तियां आज भी भारत पर विभिन्न रूपों में हमला कर रही है, जिनकी मंशा कभी पूर्ण नहीं होगी देश की अखंडता के लिए सम्पूर्ण देश एक साथ खड़ा है।
श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के संयोजक आचार्य ब्रजेंद्र नागर ने कहा कि युगों युगों से भारत की आत्मा पर हमला किया गया लेकिन सनातन धर्म न कभी झुका न झुकेगा,हर पल ऐसी विचारधारा को नष्ट किया जायेगा जो देश की अखंडता, संप्रभुता पर आधात करती हो।
श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के प्रवक्ता निर्वतमान पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के साथ दशक पश्चात् राष्ट्र, सनातन संस्कृति के संरक्षक, संवर्धन,और देश की एकता, अखंडता के लिए जागृत हो रहा है,जिसे कोई भी दुराचारी शक्ति नहीं रोक सकती है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर