मां यमुना के अस्तित्व को बचाने में बहुत ही अहम कदम साबित होगी मां यमुना की चार युगों में प्रथम बार दंडवती परिक्रमा- गोपाल पीठाधीश्वर

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी मथुरा 05 जनवरी 2024

मां यमुना की अनूठी प्रेरणा से सोमवार 6 जनवरी सोमवार को यमुना पुत्र -भक्तों ने इतिहास रचने की ओर अपनी दंडवत प्रारंभ कर दी।चार युगों से प्रतिक्षित महान पुण्य कार्य को प्रभु गोपालजी बिहारी जी सहज पूर्ण करते नजर आ रहे हैं। उक्त उद्गार मां यमुना दंडावती परिक्रमा के निर्देशक  गोपाल पीठाधीश्वर श्री श्री 108 डॉ. पुरुषोत्तम लाल जी महाराज ने व्यक्त किए। धर्मधुरी श्री मथुरापुरी के चार युगों का वर्णन करते हुए उन्होंने  कहां की मां यमुना को राष्ट्रीय नदी का सम्मान लेने के लिए हम हर प्रयास करेंगे सनातन राष्ट्र में अगर मां यमुना को भी यह सम्मान नहीं मिलेगा तो फिर उनका राष्ट्रगान में नाम होने से क्या फायदा। यात्रा प्रथम बार आहूत हुई है । इसलिए के लिए इसके कुछ स्थान समय अनुसार ही निश्चित होंगे । यह यात्रा गोपाल पीठ से विश्राम घाट, स्वामी घाट ,चौक बाजार, लाल दरवाजा, अमरीश टीला, गायत्री तपोभूमि ,गणेश टीला,बिरला मंदिर, अक्रूर घाट, पागल बाबा मंदिर, वृंदावन नगर पालिका, कात्यानी मंदिर, होते हुए श्री तटीय स्थान पर तीन दिवस का विराम लेगी। तदोपरांत पानी घाट पुल से होते हुए पानी गांव ,डेरवा, दुर्वासा ऋषि क्षेत्र बृहद वन होते हुए विश्राम घाट के सामने चतुर्वेदी समाज यज्ञ भूमि पर दो दिवस का प्रवास रहेगा। उसके बाद दंडवती परिक्रमा नए पुल ध्रुव टीला ,बली टीला, आर्य समाज रोड होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचकर यात्रा पूर्ण होगी। यात्रा लगभग 41 किलोमीटर की होगी। जिसमें एक माह समय लगेगा ।
दंडावती परिक्रमा की प्रथम दिवस यमुना पुत्र  मुकेश बालकृष्ण एवं गोपाल भक्त सुखदेव चतुर्वेदी ने गुरु जी को शाल एवं फूलों का हार आदि से पूजन कर प्रथम प्रणाम किया  और इसी के साथ युगों-युगों तक भक्ति का नया प्रभाव मां "यमुना की दंडावती परिक्रमा" के रूप में प्रारंभ हो गया। 
इस अवसर पर गोपाल पीठ के पीठाचार्य भूरा बाबा ने दुपट्टा प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
गोपाल बाबा,लाल बाबा , हलदर बाबा ने सभी को बाल भोग - चंदन प्रसाद दंडावती करने वाले भक्तों को प्रदान कर परिक्रमा आनंद में होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीर्घ विष्णु के महंत कांता नाथ जी महाराज, महेश लड्डू चतुर्वेदी,पूर्व पार्षद रामदास जी चतुर्वेदी , अतुल चतुर्वेदी चंद्र मोहन चतुर्वेदी, तिलक दास आदि ने दंडावती परिक्रमा कर रहे भक्तों को प्रथम पड़ाव तक ट्रैफिक से बचाते हुए पूरे दिन सेवा दी।सुभाष चतुर्वेदी,बाली चतुर्वेदी सुभाष चतुर्वेदी एडवोकेट, बंसी चतुर्वेदी, नरेंद्र चतुर्वेदी आदि यमुना भक्तों ने सभी का हार-दुपट्टा से सम्मान कर प्रथम प्रयास को सराहा।
प्रथम दिवस यात्रा ने पड़ाव विश्राम घाट पर लिया। 7 जनवरी मंगलवार  सुबह 10:00 बजे विश्राम घाट से यात्रा प्रारंभ होगी
यमुना पुत्र मुकेश बालकृष्ण 
संस्थापक अध्यक्ष मां यमुना फाउंडेशन "मिशन हृदयामि"

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर