गहमागहमी के बाद सुनील बने नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष, रामचंद्र खत्री बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Subscribe






Share




  • States News

राम खत्री। मथुरा 01 अप्रैल 2025

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव में नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। मंगलवार को मसानी तिराहा स्थित चित्रकूट के पास आयोजित चुनाव में व्यापारियों ने जमकर भाग लिया। घंटों तक चली गहमागहमी के बाद परिणाम घोषित किए गए।

निर्वाचन अधिकारी जगदीश गुप्ता और सहायक निर्वाचन अधिकारी राज नारायण गोड ने चुनाव संपन्न कराया। परिणाम के अनुसार-
सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
रामचंद्र खत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने।
सुनील साहनी और शशि भानू गर्ग महामंत्री निर्वाचित हुए।
गुरमुख दास गंगवानी उपाध्यक्ष बने।
श्रीभगवान चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री और विकास जिंदल वरिष्ठ मंत्री निर्वाचित हुए।
मीना लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनीं।

नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने महावीर मित्तल और राकेश अग्रवाल प्रेस वाले को उपाध्यक्ष, नागेंद्र वर्मा और प्रेम शंकर अग्रवाल को मंत्री मनोनीत किया। आगे की टीम एक माह के अंदर घोषित की जाएगी।

चुनाव के दौरान तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए-

1- पहलगाम में मृतक पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए 1 मई को बाजार बंद।
2- हेमंत गर्ग हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई।
3- निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी को नगर इकाई का संरक्षक घोषित करना।

कार्यक्रम में पराग गुप्ता, गिरधारी लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, छगनलाल खंडेलवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, शंकर स्टील, कन्हैयालाल बजाज, महेश खंडेलवाल, झामनदास नाथानी, गोपाल भाटिया, जगदीश कालरा, राजू चावल, नरेंद्र चतुर्वेदी, अजय मास्टर आदि उपस्थित थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर